scriptरील बनाने पहुंचे युवक चोर समझे गए, ग्रामीणों ने की पिटाई, अमरोहा में हाईवे पर ड्रोन उड़ाने से मचा हड़कंप | Stir in Amroha due to flying drone on highway | Patrika News
अमरोहा

रील बनाने पहुंचे युवक चोर समझे गए, ग्रामीणों ने की पिटाई, अमरोहा में हाईवे पर ड्रोन उड़ाने से मचा हड़कंप

Amroha News: यूपी के अमरोहा में तीन युवक रात में हाईवे पर ड्रोन से रील बना रहे थे, जिन्हें ग्रामीणों ने चोर समझ लिया। शक के चलते उनकी पिटाई कर दी गई और पुलिस को सौंप दिया गया।

अमरोहाJul 04, 2025 / 12:48 pm

Mohd Danish

Stir in Amroha due to flying drone on highway

रील बनाने पहुंचे युवक चोर समझे गए | Image Source – Social Media

Stir in Amroha due to flying drone on highway: जनपद अमरोहा के रजबपुर थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। यहां मोहम्मदपुर बाईपास पर रात करीब 11 बजे तीन युवक ड्रोन कैमरे से सोशल मीडिया रील बना रहे थे। ग्रामीणों ने उन्हें चोर समझ लिया और चारों तरफ से घेर लिया।

ड्रोन देखकर शक, फिर की पिटाई

ग्रामीणों को जब रात में आसमान में उड़ता ड्रोन और उसके नीचे खड़े युवक नजर आए तो उन्हें संदेह हुआ कि यह कोई आपराधिक गतिविधि हो सकती है। शक के आधार पर ग्रामीणों ने तीनों युवकों की पकड़कर पिटाई कर दी।

पुलिस को दी सूचना, थाने लाए गए युवक

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों युवकों को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर थाने ले आई। इसके बाद ग्रामीण भी बड़ी संख्या में थाने पहुंच गए और युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
यह भी पढ़ें

संभल विवाद में नया मोड़, शाही जामा मस्जिद में नमाज पर अस्थायी रोक की मांग, 21 जुलाई को सुनवाई

एसएसआई ने दी जानकारी

रजबपुर थाने के एसएसआई आकाश कुमार ने बताया कि तीनों युवक अमरोहा के ही रहने वाले हैं और सोशल मीडिया के लिए ड्रोन से रील बना रहे थे। फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है और मामले की जांच जारी है।

Hindi News / Amroha / रील बनाने पहुंचे युवक चोर समझे गए, ग्रामीणों ने की पिटाई, अमरोहा में हाईवे पर ड्रोन उड़ाने से मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो