फाजलपुर फाटक के पास डेयरी पर मारा गया छापा
खाद्य आयुक्त विनय कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में यह कार्रवाई फाजलपुर फाटक के पास तेवा फैक्ट्री के सामने स्थित एक डेयरी पर की गई। यह डेयरी गांव मोहरका पट्टी निवासी इरफान द्वारा संचालित की जा रही थी।
क्रीम और रिफाइंड भी बरामद, लिए गए नमूने
छापेमारी के दौरान टीम को नकली दूध और पनीर के अलावा क्रीम और रिफाइंड ऑयल भी मिला। खाद्य विभाग की टीम ने सभी संदिग्ध उत्पादों के नमूने जांच के लिए एकत्र किए। बरामद नकली दूध को मौके पर ही नाले में बहा दिया गया, जबकि नकली पनीर को भी नष्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
पहले भी पकड़े जा चुके हैं ऐसे मामले
गौरतलब है कि यह कोई पहला मामला नहीं है। गजरौला क्षेत्र में इससे पहले भी नकली दूध और पनीर के निर्माण के मामले सामने आ चुके हैं। विभाग की कई कार्रवाइयों के बावजूद यह अवैध धंधा बार-बार सक्रिय हो जाता है।
अब होगी सख्त कानूनी कार्रवाई
खाद्य विभाग अब इस मामले में वैधानिक कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में इस तरह के मामलों पर लगाम लगाई जा सके।