यूपी के हापुड़ में शिक्षा मंत्री गुलाब देवी के काफिले का हुआ एक्सीडेंट, देखिए दुर्घटना का CCTV वीडियो
Minister Gulab Devi accident in Hapur UP: दिल्ली से अमरोहा जा रहीं यूपी की शिक्षा मंत्री गुलाबो देवी का काफिला हापुड़ में हादसे का शिकार हो गया। अब घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
यूपी के हापुड़ में शिक्षा मंत्री गुलाब देवी के काफिले का हुआ एक्सीडेंट | Image Source – Social Media
Minister Gulab Devi accident in Hapur UP and Watch CCTV: उत्तर प्रदेश सरकार की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाबो देवी का काफिला उस समय सड़क हादसे का शिकार हो गया जब वे दिल्ली से अमरोहा जा रही थीं। यह दुर्घटना हापुड़ में उस वक्त हुई जब काफिले के आगे चल रही एक कार ने अचानक ब्रेक लगा दिया। इससे पीछे चल रही गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इस हादसे में मंत्री को मामूली चोटें आईं और उन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें एक सफेद रंग की कार अचानक ब्रेक लगाते हुए नजर आ रही है। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि इस अचानक ब्रेक के चलते मंत्री के काफिले में शामिल चार से पांच गाड़ियां आपस में भिड़ जाती हैं। हादसे में दो से तीन गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
देखिए दुर्घटना का CCTV वीडियो
देखिए दुर्घटना का CCTV वीडियो
रामा अस्पताल में कराया गया भर्ती
हादसे के बाद गुलाबो देवी को इलाज के लिए तुरंत नजदीकी रामा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को स्थिर बताया है। राहत की बात यह रही कि उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई है।
वरिष्ठ महिला मंत्री हैं गुलाबो देवी
गौरतलब है कि गुलाबो देवी उत्तर प्रदेश सरकार में माध्यमिक शिक्षा मंत्री के रूप में कार्यरत हैं। वे संभल जिले की चंदौसी विधानसभा सीट से विधायक हैं। 1991 में पहली बार विधायक बनने के बाद उन्होंने 2022 में लगातार 5वीं बार जीत दर्ज की और योगी आदित्यनाथ सरकार की सबसे सीनियर महिला राज्यमंत्री बनीं।
जांच में जुटा प्रशासन, काफिले की सुरक्षा पर उठे सवाल
हादसे के बाद प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, मंत्री काफिले की सुरक्षा और वाहन संचालन को लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं। ऐसे हादसों को रोकने के लिए सुरक्षा मानकों की समीक्षा की मांग उठ रही है।
Hindi News / Amroha / यूपी के हापुड़ में शिक्षा मंत्री गुलाब देवी के काफिले का हुआ एक्सीडेंट, देखिए दुर्घटना का CCTV वीडियो