20 साल की छात्रा का तालाब में मिला शव
मामला राजेपुर थाना क्षेत्र स्थित इटावा-बरेली हाईवे किनारे महमदपुर गढ़िया गांव का है। यहां रविवार रात नासा पुलिया तालाब में 20 वर्षीय छात्रा का शव उतराता हुआ मिला। सोमवार को शव की शिनाख्त कायमगंज की युवती के रूप में हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में छात्रा की मौत नाक, मुंह दबाने से होनी पुष्टि हुई।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ हत्या का खुलासा
हत्या का मामला सामने आने पर पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई। राजेपुर और कायमगंज पुलिस की टीमें खुलासे में लगीं। छात्रा के माता-पिता और भाई अभिषेक से पूछताछ की गई तो अहम सुराग हाथ मिले।
भाई ने जुर्म कबूला
पुलिस के मुताबिक, छात्रा के भाई से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने जुर्म कबूल कर ली। बताया कि छह जुलाई को सुबह वह पत्नी सरिता के साथ बहन को कॉलेज में काम बताकर घर से ले गया। तीनों एक ही बाइक से घर से निकले। हाईवे किनारे नासा नाला पुलिया तालाब के पास पहुंचकर अंगौछे से बहन का मुंह और नाक दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव तालाब में फेंक दिया। मामले में राजेपुर थाने में तैनात उपनिरीक्षक अमित कुमार ने छात्रा के भाई और भाभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
‘काफी समझाने के बाद भी वह नहीं मानी’
भाई ने बताया कि बहन का एक युवक के प्रेम-प्रसंग संबंध था। वह उससे शादी करना चाहती थी। घरवाले शादी के लिए तैयार नहीं थी। काफी समझाने के बाद भी वह नहीं मान रही थी। प्रेमी के साथ रहने और उससे शादी करने की जिद पर अड़ी थी। इसके चलते गुस्सा आ गया और उसे मार डाला।