scriptAmroha: अमरोहा में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान शुरू, डीएम निधि गुप्ता ने पर्यावरण संरक्षण की अपील की | One tree in name of mother campaign started in Amroha | Patrika News
अमरोहा

Amroha: अमरोहा में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान शुरू, डीएम निधि गुप्ता ने पर्यावरण संरक्षण की अपील की

Amroha News: यूपी के अमरोहा में पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की शुरुआत की गई।

अमरोहाJul 09, 2025 / 06:24 pm

Mohd Danish

One tree in name of mother campaign started in Amroha

Amroha: अमरोहा में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान शुरू | Image Source – Social Media

One tree in name of mother campaign started in Amroha: पर्यावरण संरक्षण को लेकर जनजागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से बुधवार को अमरोहा में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की भव्य शुरुआत हुई। चोटीपुरा कन्या गुरुकुल विद्यालय में आयोजित इस विशेष पौधारोपण कार्यक्रम में छात्राओं, शिक्षकों और गणमान्य अतिथियों ने भाग लिया। इस दौरान सभी ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया और विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे।

मुख्य अतिथियों की उपस्थिति से बढ़ा आयोजन का महत्व

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष सूर्य प्रकाश पाल, जिले के नोडल अधिकारी एवं परिवहन आयुक्त बृजेश नारायण, भाजपा शिक्षक विधायक हरि सिंह ढिल्लो और भाजपा विधायक राजीव तरारा कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने स्वयं पौधे लगाकर अभियान की शुरुआत की और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

भावनात्मक जुड़ाव और पर्यावरणीय आंदोलन

वक्ताओं ने बताया कि ‘एक पेड़ मां के नाम’ केवल एक वृक्षारोपण अभियान नहीं, बल्कि एक भावनात्मक और पर्यावरणीय आंदोलन है। इसका उद्देश्य हर व्यक्ति को प्रकृति और मातृत्व से जोड़ना है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे हर साल अपनी उम्र के बराबर पौधे लगाएं और उन्हें परिवार के सदस्य की तरह पालें।

छात्राओं ने लिया धरती की रक्षा का संकल्प

गुरुकुल की छात्राओं ने न सिर्फ पौधे लगाए, बल्कि जल, वायु और धरती की रक्षा का संकल्प भी लिया। इस दौरान ‘वृक्ष बचाओ – पर्यावरण बचाओ’, ‘पेड़ लगाओ – जीवन बचाओ’ जैसे नारों से कार्यक्रम स्थल का वातावरण प्रेरणादायक हो गया।

जिलेभर में चला पौधारोपण अभियान

चोटीपुरा के अलावा अमरोहा जनपद के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों, पुलिस थानों, सरकारी कार्यालयों, स्वयंसेवी संगठनों और सामाजिक संस्थाओं द्वारा भी पौधारोपण किया गया। जिलाधिकारी निधि गुप्ता के नेतृत्व में प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारियों ने भी पौधे लगाकर पर्यावरण के प्रति सजगता का परिचय दिया।

डीएम की लोगों से खास अपील

जिलाधिकारी निधि गुप्ता ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण आज की सबसे बड़ी ज़रूरत है। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे इस अभियान से जुड़ें और हर घर, हर गली, हर मोहल्ले में पौधे लगाएं, ताकि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण मिल सके।

Hindi News / Amroha / Amroha: अमरोहा में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान शुरू, डीएम निधि गुप्ता ने पर्यावरण संरक्षण की अपील की

ट्रेंडिंग वीडियो