प्रारंभिक जानकारी में सामने आया कि लक्ष्मणगढ़ इलाके में स्थित गढ़ी सवाईराम गांव के नजदीक का यह पूरा मामला है। तीस से भी ज्यादा कावड़ियों का एक समूह वहां से गुजर रहा था। रथ यात्रा के रूप में एक ट्रक और कुछ वाहन भी उनके साथ ही धीमी रफ्तार में चल रहे थे। ट्रक में भी कुछ कावड़िया बैठे थे और उसमें सामान भी रखा हुआ था। ट्रक अचानक बिजली के पोल से टकराया तो वहां पर तार टूट कर गिर गया और सभी लोग करंट की चपेट में आ गए।
पुलिस ने बताया कि दो युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। करीब बीस से ज्यादा को नजदीक ही सीएचसी में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा गंभीर घायल तीन को अलवर जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि नजदीक ही ग्रामीण इस कावड़ यात्रा का स्वागत करने की तैयारी कर रहे थे। अगर यह हादसा कुछ देर बाद होता तो बड़ा नुकसान होना तय था। ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग को कई बार सूचित किया गया था कि तार ढीले हैं और कभी भी हादसा हो सकता है। लेकिन विभाग ने ध्यान नहीं दिया। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने बाद लक्ष्मणगढ़ गढीसवाईराम मार्ग पर जाम लगा दिया है। बताया जा रहा है कि पांच थानों की पुलिस मौके पर है।