scriptराजस्थान से बड़ी खबर, अलवर में करंट की चपेट में आए कावड़िये, दो की तड़पकर मौत, बीस से ज्यादा भर्ती, ग्रामीणों ने लगाया जाम | Two pilgrims died due to electrocution in Alwar, more than twenty admitted in hospital, highway jammed | Patrika News
अलवर

राजस्थान से बड़ी खबर, अलवर में करंट की चपेट में आए कावड़िये, दो की तड़पकर मौत, बीस से ज्यादा भर्ती, ग्रामीणों ने लगाया जाम

Laxmangarh Kawadiya accident: रथ यात्रा के रूप में एक ट्रक और कुछ वाहन भी उनके साथ ही धीमी रफ्तार में चल रहे थे।

अलवरJul 23, 2025 / 10:22 am

JAYANT SHARMA

जाम के हालात और अस्पताल में भर्ती मरीज, फोटो – पत्रिका

Alwar News: राजस्थान के अलवर जिले से बड़ी खबर है। कावड़ यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं में से दो की करंट लगने से मौत हो गई। कुछ अन्य की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। पुलिस और प्रशासन मौके पर है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। बताया जा रहा है कि हादसा उस समय हुआ जब कावड़ियों के नजदीक चल रहा एक ट्रक बिजली के पोल से टकरा गई। इससे हाईटेंशन लाइन का तार टूट गया। वह ट्रक पर गिरा और उसका एक हिस्सा सड़क पर आ गिरा। वहां पर करीब तीन कावड़िया थे, जिनमें से दो ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बाद में बिजली विभाग को सूचना दी गई और तुरंत सप्लाई बंद की गई। पूरा मामला लक्ष्मणगढ़ इलाके का है।
प्रारंभिक जानकारी में सामने आया कि लक्ष्मणगढ़ इलाके में स्थित गढ़ी सवाईराम गांव के नजदीक का यह पूरा मामला है। तीस से भी ज्यादा कावड़ियों का एक समूह वहां से गुजर रहा था। रथ यात्रा के रूप में एक ट्रक और कुछ वाहन भी उनके साथ ही धीमी रफ्तार में चल रहे थे। ट्रक में भी कुछ कावड़िया बैठे थे और उसमें सामान भी रखा हुआ था। ट्रक अचानक बिजली के पोल से टकराया तो वहां पर तार टूट कर गिर गया और सभी लोग करंट की चपेट में आ गए।
पुलिस ने बताया कि दो युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। करीब बीस से ज्यादा को नजदीक ही सीएचसी में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा गंभीर घायल तीन को अलवर जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि नजदीक ही ग्रामीण इस कावड़ यात्रा का स्वागत करने की तैयारी कर रहे थे। अगर यह हादसा कुछ देर बाद होता तो बड़ा नुकसान होना तय था। ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग को कई बार सूचित किया गया था कि तार ढीले हैं और कभी भी हादसा हो सकता है। लेकिन विभाग ने ध्यान नहीं दिया। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने बाद लक्ष्मणगढ़ गढीसवाईराम मार्ग पर जाम लगा दिया है। बताया जा रहा है कि पांच थानों की पुलिस मौके पर है।

Hindi News / Alwar / राजस्थान से बड़ी खबर, अलवर में करंट की चपेट में आए कावड़िये, दो की तड़पकर मौत, बीस से ज्यादा भर्ती, ग्रामीणों ने लगाया जाम

ट्रेंडिंग वीडियो