मरीजों को पोषण का भुगतान भी किया जा रहा
सीएमएचओ ने बताया कि निक्षय पोषण योजना के तहत 75 प्रतिशत टीबी मरीजों को पोषण का भुगतान किया गया। साथ ही पोषण किट का वितरण भी किया जा रहा है। अभियान के तहत वर्ष 2024 तक जिले में 115 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित किया गया है, जिसमें गोविन्दगढ़ में 24, खेरली में 6, मालाखेडा में 43, रामगढ में 5, रैणी में 3 एवं थानागाजी में 25ग्राम पंचायतों को एनटीईपी कार्यक्रम के विभिन्न मापदण्डों के आधार पर टीबी मुक्त घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि 25 जून से 11 जुलाई तक जिले में एक्टिव केस फाइंडिंग सर्वे किया गया था, जिसमें एएनएम व आशा ने अपने-अपने क्षेत्रों में आशा डिजिटल हैल्थ ऐप के माध्यम से घर-घर जाकर वलनरेबल जनसंया के 87 प्रतिशत की स्क्रीनिंग की।