अलवर के आरआर कॉलेज के मैदान में 5 अगस्त से सेना भर्ती रैली शुरू होगी। सेना में जाने का जुनून इस कदर है कि युवा सुबह-शाम मैदान में पसीना बहा रहे हैं।
5 अगस्त से लेकर 23 अगस्त तक आर्मी भर्ती रैली का आयोजन होगा। इसमें करीब 6 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। यूआईटी ने इस कॉलेज के मैदान के ट्रैक को समतल करने का काम शुरू करवा दिया है।
एक्सईएन कुमार संभव अवस्थी ने बताया कि ट्रैक ठीक कराने के लिए टेंडर लगाया था। करीब आठ लाख रुपए खर्च करके इस ट्रैक को एथलीट मानकों पर तैयार कराया गया है।