गर्म हवा से नहीं राहतकिसानों का कहना है कि दिन में मेहनत के दौरान समय निकल जाता है, लेकिन रात को भी उन्हें सुकून नहीं है। गर्म हवा से रात को भी गर्मी से राहत नहीं मिल रही। गर्मी के मौसम में विशेषकर बुजुर्गों, महिलाओं व बच्चों को अधिक परेशानी हो रही हैं। गर्म हवा के कारण ढंग से सो नहीं पाते। केसंती देवी आदि ने बताया कि रात को बिजली भी नहीं आती। बिजली आने पर पंखे भी गर्म हवा फेंकते हैं। देर रात तक लू चलती है। इस बार मालाखेड़ा क्षेत्र में तापमान 45 डिग्री तक पहुंच गया, पर किसान, मजदूर लाल प्याज के बीज को तैयार करने में जुटे हैं।