RGHS घोटाले पर बड़ा अपडेट, जांच के लिए कमेटी गठित, इन बिंदुओं पर होगी जांच
RGHS Scam Big Update : RGHS घोटाले पर बड़ा अपडेट। राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना (आरजीएचएस) में हुई अनियमितताओं की जांच के लिए सोमवार को एसडीएम की अध्यक्षता में बैठक हुई।
RGHS Scam Big Update : राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना (आरजीएचएस) में हुई अनियमितताओं की जांच के लिए सोमवार को एसडीएम की अध्यक्षता में बैठक हुई। सीएमएचओ डॉ. योगेन्द्र शर्मा ने बताया कि आरजीएचएस के बिलों की ऑडिट में पीएचसी पहाड़गंज व शिवाजी पार्क और रामगढ़ व राजगढ़ सीएचसी में गड़बड़ी सामने आई थी। इनसे दस्तावेज मांगे गए हैं। पहाड़गंज और शिवाजी पार्क पीएचसी की ओर से दस्तावेज उपलब्ध कराए गए हैं। इनकी जांच की जाएगी। दोषी कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। जांच टीम में एसडीएम, सीएमएचओ और एडिशनल ड्रग कंट्रोलर को शामिल किया गया है।
सीएमएचओ डॉ. योगेन्द्र शर्मा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के लिए गठित टीम में संबंधित क्षेत्र से एसडीएम, सीएमएचओ, एडिशनल ड्रग कंट्रोलर व बीसीएमओ को शामिल किया गया है। संबंधित मरीज, चिकित्सक व फार्मासिस्ट की भूमिका की पड़ताल की होगी।
सीएमएचओ ने दिए निर्देश, इन बिंदुओं का पता लगाएं
सीएमएचओ डॉ. योगेन्द्र शर्मा ने बताया कि पता लगाया जाएगा कि चिकित्सक की ओर से दवाएं ज्यादा लिखी गई या गलत दवाएं मरीज को दी गई हैं या अथवा बिना दवा दिए ही बिल बनाए गए हैं।
सीएमएचओ डॉ. योगेन्द्र शर्मा ने चिकित्सकों को आरजीएचएस योजना के तहत केवल जेनेरिक दवाएं ही लिखने के निर्देश दिए हैं। जो दवाएं निशुल्क योजना में उपलब्ध होंगी, उन्हें अस्पताल से उपलब्ध कराया जाएगा। नॉन प्रेक्टिस अलाउंस अथवा फिक्स सैलरी ले रहे चिकित्सक आरजीएचएस के तहत दवाएं नहीं लिख सकेंगे।