लेकिन अंतिम तिथि के दौरान तकनीकी खराबी आ जाने से कई अभ्यर्थी आवेदन जमा नहीं कर पाए थे। इसके बाद से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा के आवेदन की तिथि बढाने की मांग की गई थी। लेकिन कर्मचारी चयन बोर्ड ने स्पष्ट इंकार कर दिया कि अंतिम तिथि नहीं बढाई जाएगी।
लेकिन इधर बेरोजगारों संगठनों ने इस संबंध में लगातार अपनी आवाज उठाई और सरकार तक अपनी मांग रखी। इस पर अब राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने एक बार फिर से भर्ती आवेदन की प्रक्रिया दुबारा शुरू करने पर विचार कर रहा है। इसके संकेत खुद कर्मचारी चयन बोर्ड ने अपने सोशल मीडिया अकांउट पर दिए हैं। परीक्षा का आयोजन इसी वर्ष 19 से 21 सितम्बर तक प्रस्तावित है। इसके लिए 24,76,383 अभ्यर्थियों के आवेदन किए है।
चतुर्थ श्रेणी भर्ती और वाहन चालक भर्ती परीक्षा एक साथ
इसके अलावा राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने यह भी संकेत दिए हैं कि राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा और वाहन चालक भर्ती परीक्षा एक साथ की जाए।
चयन बोर्ड ने जारी की यह सूचना
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने अपने टेलीग्राम व व्हाट्सअप चैनल पर यह जानकारी साझा की है। बोर्ड ने लिखा है कि “सम्मानित परीक्षार्थियों, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती में आवेदन पुन: संभव। छूटे हुए अभ्यर्थियों को आवेदन का अवसर मिल सकता है। साथ ही, कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी एवं वाहन चालक भर्ती परीक्षा को एक साथ आयोजित करने पर विचार। मीटिंग के बाद ही यह कंफर्म होगा।”
21 मार्च से 19 अप्रेल तक चली भी आवेदन प्रक्रिया
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित की जाने वाली चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा के लिए 21 मार्च से 19 अप्रेल तक आवेदन की प्रक्रिया चली थी। इस भर्ती परीक्षा के लिए 24,76,383 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।