छत्तीसगढ़ के इस जिले में आज होगी भारी बारिश(photo-patrika)
अलवर। मौसम विभाग ने आगामी चार दिन तक अलवर शहर सहित पूरे जिले में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इधर, मौसम विभाग की ओर से जारी की गई भारी वर्षा की चेतावनी और पूर्वानुमान को देखते हुए जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों तथा कक्षा एक से 12वीं तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 29 व 30 जुलाई का अवकाश घोषित कर दिया है।
विद्यालय एवं आंगनबाडी का स्टाफ यथावत कार्य करेगा। कलक्टर ने जिले के सभी संस्था प्रधानों व आंगनबाडी केंद्रों के प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वे इस आदेश की सख्ती से पालना करें। यदि कोई विद्यालय या आंगनबाडी केंद्र संचालित पाया जाता है, तो आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 में विहित प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी।
खैरथल-तिजारा में 2 दिन स्कूल की छुट्टी
खैरथल-तिजारा जिले में 29 से 30 जुलाई को सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी घोषित की है। जिला कलेक्टर एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष किशोर कुमार ने मौसम विभाग की ओर से जारी भारी बारिश की चेतावनी के चलते ये आदेश दिया है। जिला कलक्टर ने बताया कि यह आदेश केवल कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों एवं छात्र-छात्राओं एवं आंगनबाडी केंद्र पर लागू होगा। विद्यालय एवं आंगनबाडी स्टाफ यथावत कार्य करेंगे।
सोमवार को तीन मिमी पानी बरसा, आसमान पर बादलों का डेरा
जिले में सोमवार को कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई। अलवर शहर में दोपहर 2:45 बजे अचानक बारिश शुरू हो गई। शहर में 3 मिमी बारिश हुई है। वहीं मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक अलवर जिले में 29, 30 और 31 जुलाई को अतिभारी बारिश होने की संभावना है।
Hindi News / Alwar / राजस्थान: चार दिन तक भारी बारिश की चेतावनी, यहां स्कूलों में छुट्टी, जारी किए आदेश