पुलिस की सख्त कार्रवाई
अलवर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) संजीव नैन ने बताया कि जिले में ऑनलाइन ठगी, सेक्सटॉर्शन और ओएलएक्स जैसे फ्रॉड को रोकने के लिए सभी थाना प्रभारियों और जिला विशेष टीम (डीएसटी) को सख्त निर्देश दिए गए हैं। इसी के तहत लक्ष्मणगढ़ थाना प्रभारी नेकीराम ने अपनी टीम के साथ खुफिया जानकारी और तकनीकी संसाधनों का उपयोग कर स्यालकी का बास में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने सुनसान जगहों पर फर्जी सिम कार्ड वाले मोबाइल फोन से सेक्सटॉर्शन की वारदात को अंजाम देने वाले इस गिरोह को पकड़ा।
आरोपी इस तरह करते थे ठगी
पुलिस के अनुसार, आरोपी फर्जी सिम कार्ड का उपयोग कर लोगों को वीडियो चैट के जरिए अपने जाल में फंसाते थे। वे चैट के दौरान पीड़ितों की अश्लील वीडियो की स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर लेते और फिर उन्हें यूट्यूब या फेसबुक पर अपलोड करने की धमकी देकर मोटी रकम वसूलते थे। यह गिरोह सुनियोजित तरीके से लोगों को डराकर ठगी करता था और कई लोगों को अपना शिकार बना चुका था।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी नेकीराम के नेतृत्व में एएसआई शहजाद खान, हेड कांस्टेबल विजय सिंह, कांस्टेबल प्रमोद कुमार, विनोद कुमार, रुपेंद्र, होलूराम, महिला कांस्टेबल उषा, फुलवती और चालक अनिल शामिल थे। पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की जिले भर में सराहना हो रही है। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों और हिरासत में लिए गए नाबालिगों से पूछताछ कर रही है ताकि इस गिरोह के अन्य सदस्यों और ठगी के शिकार लोगों का पता लगाया जा सके। एसपी संजीव नैन ने कहा कि जिले में साइबर अपराधों के खिलाफ ऐसी कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी ताकि आम लोगों को ठगी से बचाया जा सके।