अलीराजपुर में चौंगडिया फलिया में रविवार रात को 13 साल का अजय वास्कले शादी में डीजे की धुन पर अपने मामा पवन चौहान के साथ नाच रहा था। मामा देशी कट्टा लहरा रहा था तभी फायर हो गया। कट्टे से निकली गोली भांजे अजय के सिर में लगी जिससे वह गिरा और तुरंत दम तोड़ दिया।
पुलिस ने आरोपी मामा पवन चौहान को हिरासत में ले लिया
एसपी राजेश व्यास ने बताया कि पुलिस ने आरोपी मामा पवन चौहान को हिरासत में ले लिया है। उसके पास से अवैध देशी कट्टा भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी मामा के खिलाफ अवैध हथियार और हत्या से संबंधित धाराओं के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है।
गोली लगने से भांजा नीचे गिर गया लेकिन मामा कट्टा लहराते हुए नाचते रहा
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अजय और उसका मामा पवन डीजे पर डांस कर रहे थे। मामा ने कट्टा लोड किया लेकिन उससे अचानक फायर हो गया। गोली लगने से भांजा अजय नीचे गिर गया लेकिन मामा कट्टा लहराते हुए नाचते रहा। जब लोग भागने लगे तब वह रुका। अजय की मौत से माता-पिता, भाई दादा-दादी का रो रोकर बुरा हाल हो चुका है।