scriptशादी में किया फायर, गोली लगने से भांजे की मौके पर ही मौत, कट्टा लहराता हुआ नाचता रहा मामा | Nephew dies due to uncle's bullet at wedding in Alirajpur | Patrika News
अलीराजपुर

शादी में किया फायर, गोली लगने से भांजे की मौके पर ही मौत, कट्टा लहराता हुआ नाचता रहा मामा

Alirajpur news- मध्यप्रदेश में शादी में उस वक्त मातम पसर गया जब एक बच्चे की गोली लगने से मौत हो गई।

अलीराजपुरMay 19, 2025 / 06:37 pm

deepak deewan

Nephew dies due to uncle's bullet at wedding in Alirajpur

Firing in wedding in Alirajpur

Alirajpur news- मध्यप्रदेश में शादी में उस वक्त मातम पसर गया जब एक बच्चे की गोली लगने से मौत हो गई। साथ नाचते हुए मामा ने गोली लोड की तभी फायर हो गया। गोली लगने से भांजे की तुरंत मौत हो गई। मामा तब भी कट्टा लहराता हुआ नाचता रहा। इधर गोली चलने से अफरातफरी मच गई। बच्चे की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो चुका है। वह गर्मी की छुट्टियों में अपने मामा के घर आया था। प्रदेश के अलीराजपुर में यह दर्दनाक वारदात हुई। पुलिस ने मामा को हिरासत में ले लिया है। उसपर केस दर्ज किया गया है।
अलीराजपुर में चौंगडिया फलिया में रविवार रात को 13 साल का अजय वास्कले शादी में डीजे की धुन पर अपने मामा पवन चौहान के साथ नाच रहा था। मामा देशी कट्टा लहरा रहा था तभी फायर हो गया। कट्टे से निकली गोली भांजे अजय के सिर में लगी​ जिससे वह गिरा और तुरंत दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें

स्कूल शिक्षा विभाग में तबादलों पर बड़ा अपडेट, लोक शिक्षण आयुक्त ने जारी किए संशोधित आदेश

पुलिस ने आरोपी मामा पवन चौहान को हिरासत में ले लिया

एसपी राजेश व्यास ने बताया कि पुलिस ने आरोपी मामा पवन चौहान को हिरासत में ले लिया है। उसके पास से अवैध देशी कट्टा भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी मामा के खिलाफ अवैध हथियार और हत्या से संबंधित धाराओं के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है।

गोली लगने से भांजा नीचे गिर गया लेकिन मामा कट्टा लहराते हुए नाचते रहा

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अजय और उसका मामा पवन डीजे पर डांस कर रहे थे। मामा ने कट्टा लोड किया लेकिन उससे अचानक फायर हो गया। गोली लगने से भांजा अजय नीचे गिर गया लेकिन मामा कट्टा लहराते हुए नाचते रहा। जब लोग भागने लगे तब वह रुका। अजय की मौत से माता-पिता, भाई दादा-दादी का रो रोकर बुरा हाल हो चुका है।

Hindi News / Alirajpur / शादी में किया फायर, गोली लगने से भांजे की मौके पर ही मौत, कट्टा लहराता हुआ नाचता रहा मामा

ट्रेंडिंग वीडियो