scriptगभाना टोल प्लाजा पर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं का हंगामा, सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हुई घटना | Patrika News
अलीगढ़

गभाना टोल प्लाजा पर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं का हंगामा, सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हुई घटना

गुरुवार को दिल्ली-कानपुर हाईवे पर स्थित गभाना टोल प्लाजा पर भीम आर्मी के कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर बवाल किया गया। इन लोगों ने टोल प्लाजा पर पहुंचकर जबरन बैरियर हटाए, स्टाफ से बदसलूकी की और बिना शुल्क चुकाए कई वाहन निकाल लिए। यह पूरा घटनाक्रम वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गया है।

अलीगढ़Apr 17, 2025 / 06:46 pm

Prateek Pandey

gabhana toll plaza
घटना की जानकारी देते हुए गभाना टोल प्लाजा के टोल मैनेजर सुमित सिंह ने बताया कि सुबह लगभग 11 बजे 3-4 लोग टोल पर पहुंचे और विनम्रता से बोले कि उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष कुछ देर में आने वाले हैं, इसलिए उनकी गाड़ी को बिना टोल दिए निकाल दिया जाए। सम्मानवश प्रबंधन ने सहमति दे दी।

महिला कर्मचारियों के साथ किया अभद्र व्यवहार

लेकिन साढ़े 11 बजे जैसे ही कुछ गाड़ियां लेन नंबर एक से आईं, उनमें बैठे लोग उतरकर बैरियर को जबरदस्ती तोड़ने लगे। विरोध करने पर टोलकर्मियों से बदतमीजी शुरू कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आरोपियों ने महिला कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार किया और उनके साथ छीना-झपटी भी की। जब स्टाफ ने इसका विरोध किया तो 50 से अधिक लोग वहां इकट्ठा होकर और आक्रामक हो गए। टोल मैनेजर सुमित सिंह ने स्थिति संभालने की कोशिश की, लेकिन उन्हें भी धक्का देकर एक तरफ कर दिया गया।
यह भी पढ़ें

4 साल के बच्चे को सिगरेट पिलाने वाले डॉक्टर की आई शामत, डिप्टी सीएम ने लिया ये एक्शन

10 से ज्यादा गाड़ियों को निकाला

इस बीच 10 से ज्यादा गाड़ियों को जबरन टोल से निकाल दिया गया, जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को राजस्व का नुकसान हुआ। मैनेजर ने बताया कि इस घटना से टोल प्लाजा के कर्मचारियों में डर और असुरक्षा का माहौल है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि संगठन के नाम पर लोग खुलेआम गुंडागर्दी कर रहे हैं और कानून का माखौल उड़ा रहे हैं।
यह भी पढ़ें

“हमलों को झेलना हिंदुओं की नियति बन गई है”, मुर्शिदाबाद हिंसा पर राजा भैया की तीखी प्रतिक्रिया

टोल प्रबंधन की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। देर शाम तक इस मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा था। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है।

Hindi News / Aligarh / गभाना टोल प्लाजा पर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं का हंगामा, सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हुई घटना

ट्रेंडिंग वीडियो