बेटी की शादी तय होने के बाद दामाद से फोन पर बात करती थी सास
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के कस्बा मडराक के एक गांव की रहने वाली युवती का रिश्ता अलीगढ़ के ही रहने वाले राहुल नाम के युवक के साथ हुआ था। 16 अप्रैल को इनकी शादी होनी थी। इससे पहले ही दामाद और सास के बीच बातचीत होने लगी। दोनों फोन पर घंटों बातें करते थे। इसका नतीजा यह हुआ की 38 वर्षीय सास अपने 20 वर्षीय दामाद के साथ फरार हो गई। शादी से दस दिन पहले छह अप्रैल को सास अपने दामाद के साथ फरार हो गई। परिवार वालों ने आरोप लगाया कि सास घर में रखे पांच लाख रुपये लख रुपए और जेवरात समेत अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गई है।दोनों घर से भागे और नेपाल बॉर्डर तक जा पहुंचे
सास का फोन लगातार बंद आ रहा था। पुलिस इनकी तलाश कर रही थी। बुधवार को इनका फोन ऑन हुआ तो लोकेशन नेपाल बॉर्डर के पास आई। दोनों इसके बाद खुद की वापस आ गए और पुलिस थाने पहुंच गए। महिला ने बताया कि ”मैं बहुत मेहनत करती हूं, बच्चों को पढ़ाया लिखाया है पति कुछ नहीं करते हैं, शराब पीते हैं और घर में पैसों की बड़ी तंगी है, महीने में सिर्फ उसे 1500 रुपये देते है” महिला ने बताया कि जब बेटी का रिश्ता हुआ तो दामाद से बातें होने लगी। जब दामाद जी को पता चला तो उन्होंने इस बात का विरोध किया। जब दामाद को यह बात पता चली तो उन्होंने समझाया प्यार से बातें हुई और इसी बीच प्रेम हो गया। वापस आकर दोनों ने साफ कह दिया है कि वह एक साथ रहेंगे।दोनों ने कहा सोशल मीडिया पर हमे बना दिया था विलेन इसलिए आए वापस
पुलिस ने दोनों के बयान दर्ज करने के बाद महिला को वन स्टॉप सेंटर भेज दिया है और युवक को हिरासत में रखा गया है। दोनों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि, जब सोशल मीडिया पर हम दोनों की चर्चा हो रही थी तो हमने खबरें देखी उसके बाद खुद ही थाने पहुंचे हैं। बताया कि, हम किसी दबाव में नहीं थे स्वयं ही गए थे। गांव वाले भी थाने पहुंच गए थे। ग्रामीणों के पूछने पर दोनों कहा कि हमने शादी नहीं की। सीओ इगलास महेश कुमार का कहना है कि सास और दामाद मिल गए हैं। दोनों के बयान दर्ज किए गए हैं। गुरुवार को इन्हे मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया है। अब अदालत का जो भी आदेश होगा उसका अनुपालन होगा। यह भी पढ़ें