Cyber Crime: मुंबई पुलिस बनकर किया वीडियो कॉल, 4 दिन तक डिजिटल अरेस्ट रखकर राजस्थान के व्यापारी दंपती से ठगे 40 लाख रुपए
Case Of Digital Arrest: एल्विस माइकल ने रिपोर्ट में बताया कि उन्हें आरोपी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वीडियो कॉल करते हुए कमरे में ही रहने की हिदायत दी। उनको कुछ भी करने से पहले अनुमति लेने का भी उन पर दबाव बनाया।
Rajasthan Crime News: साइबर ठग ने शहर के एक व्यापारी और उसकी पत्नी को चार दिन तक डिजिटल अरेस्ट करके बैंक खाते से 40 लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिए। ठग ने दंपती को घर से बाहर ना निकलने की हिदायत देकर ठगी का शिकार बनाया। पीड़ित ने मामले में साइबर थाने में साइबर ठगी का मुकदमा दर्ज करवाया है।
थानाप्रभारी हनुमानसिंह ने बताया कि धोलाभाटा रोड, सरस्वती नगर, गली नम्बर 2 निवासी एल्विस माइकल सिंह (59) ने रिपोर्ट दी कि 15 जुलाई को उसके व उसकी पत्नी पैगी माइकल के वाट्सएप नम्बर पर कॉल आया। कॉलर ने स्वयं को मुम्बई कोलाबा पुलिस स्टेशन आईओ संदीप रॉय बताया। उसने उन्हें बताया कि उनके बैंक खाते में ब्लैक मनी है। उसने सोशल मीडिया पर फर्जी दस्तावेज के फोटोग्राफ्स भेजकर उन पर दबाव बनाया।
अनुमति का दबाव बनाया
एल्विस माइकल ने रिपोर्ट में बताया कि उन्हें आरोपी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वीडियो कॉल करते हुए कमरे में ही रहने की हिदायत दी। उनको कुछ भी करने से पहले अनुमति लेने का भी उन पर दबाव बनाया। आरोपी ने 18 जुलाई तक उनके तीनों नम्बर पर वीडियो कॉल करके बैंक में जमा रकम का सत्यापन संबंधित तमाम जानकारियां हासिल कर ली।
पीड़ित एल्विस माइकल ने बताया कि ठग ने वेरिफिकेशन के नाम पर पहले 14 लाख रुपए व बाद में 26 लाख रुपए एफडी तुड़वाकर खाते में जमा करवाए फिर उनसे 40 लाख रुपए आरटीजीएस से ट्रांसफर करवा लिए। साइबर थाने में आईटी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया।
Hindi News / Ajmer / Cyber Crime: मुंबई पुलिस बनकर किया वीडियो कॉल, 4 दिन तक डिजिटल अरेस्ट रखकर राजस्थान के व्यापारी दंपती से ठगे 40 लाख रुपए