scriptAjmer Accident : अजमेर में डिवाइडर पर चढ़ी तेज रफ्तार स्कूल बस, बच्चों की जान बची, गुस्साए ग्रामीण | Ajmer Lohagal Area High speed school bus climbed on divider childrens lives saved villagers angry | Patrika News
अजमेर

Ajmer Accident : अजमेर में डिवाइडर पर चढ़ी तेज रफ्तार स्कूल बस, बच्चों की जान बची, गुस्साए ग्रामीण

Ajmer Accident : अजमेर के लोहागल क्षेत्र में शुक्रवार सुबह तेज रफ्तार स्कूल बस डिवाइडर पर चढ़ गई। कोई बड़ा हादसा होने से बच गया। सभी स्कूली बच्चे सुरक्षित हैं। ग्रामीणों ने स्कूल बस चालक पर लापरवाही से वाहन चलाने पर नाराजगी जताई।

अजमेरJul 25, 2025 / 12:24 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Ajmer Lohagal Area High speed school bus climbed on divider childrens lives saved villagers angry

डिवाइडर पर चढ़ी स्कूल बस। फोटो पत्रिका

Ajmer Accident : अजमेर के लोहागल क्षेत्र में शुक्रवार सुबह तेज रफ्तार स्कूल बस डिवाइडर पर चढ़ गई। बस की रफ्तार तेज होने से हादसा हो गया। हालांकि स्कूल बस में सवार बच्चों को कोई चोट नहीं पहुंची। प्रत्यशदर्शियों के अनुसार निजी स्कूल की बस तेज रफ्तार से लोहागल इलाके में डिवाइडर पर चढ़ गई। तेज धमाका होते ही आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने स्कूल बस चालक पर लापरवाही से वाहन चलाने पर नाराजगी जताई।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

हादसे के बाद बच्चों को दूसरी बस से स्कूल भेजा गया। ग्रामीणों ने बताया कि बस चालक तेज गति से चलते से वाहन चलाते हैं। इससे हमेशा हादसों का अंदेशा रहता है। क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Ajmer Accident
अजमेर में डिवाइडर पर चढ़ी स्कूल बस। फोटो पत्रिका

बस को तेज गति से चला रहा था ड्राइवर

नाराज ग्रामीणों ने बताया कि ड्राइवर बस तेज गति से चला रहा था। ड्राइवर ने ओवरटेक के चक्कर में बच्चों की जान को खतरे में डाल दिया था। बस बेकाबू होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। पर ईश्वार की दया थी कि सभी स्कूली बच्चे सुरक्षित हैं।

Hindi News / Ajmer / Ajmer Accident : अजमेर में डिवाइडर पर चढ़ी तेज रफ्तार स्कूल बस, बच्चों की जान बची, गुस्साए ग्रामीण

ट्रेंडिंग वीडियो