scriptअजमेर के रेलवे कैरिज कारखाने में लगी आग, कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू | Fire broke out in Ajmer railway carriage factory workers brought it under control after a lot of hard work | Patrika News
अजमेर

अजमेर के रेलवे कैरिज कारखाने में लगी आग, कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

अजमेर के रेलवे कैरिज कारखाने में ट्रेन के एक एसी कोच में भीषण आग लग गई।

अजमेरJul 08, 2025 / 10:28 am

Lokendra Sainger

ajmer NEWS

Photo- Patrika Network

अजमेर के रेलवे कैरिज कारखाने में सोमवार रात ट्रेन के एक एसी कोच में भीषण आग लग गई। आग इनकमिंग शेड की ट्रिमिंग लाइन कोच में अचानक भड़क उठी, जिससे कारखाने में हड़कंप मच गया। हालांकि मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। कुछ ही देर में कर्मचारियों की मदद से आग पर नियंत्रण पा लिया गया। जिससे बड़ा हादसा टल गया।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग वेल्डिंग कार्य के दौरान निकली चिंगारी के कारण लगी, जो तेजी से फैल गई। स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग को भी सूचित किया गया। लेकिन कर्मचारियों की सूझबूझ से आग पर काबू पा लिया गया।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें कोच से धुआं और आग की लपटें उठती दिख रही हैं। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। रेलवे प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। ताकि आग लगने के सटीक कारणों का पता लगाया जा सके।

Hindi News / Ajmer / अजमेर के रेलवे कैरिज कारखाने में लगी आग, कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

ट्रेंडिंग वीडियो