जगत मंदिर की सीढियों से बहने लगा पानी
बारिश का पानी जगत मंदिर की सीढियों से बहने लगा। बारिश का अभिवादन कर ठाकोरजी के चरणों में माथा टेका।ध्वजा को आधे ध्वज दंड पर चढ़ाया
तेज बारिश में भी अबोटी ब्राह्मणों ने भगवान द्वारकाधीश के जगत मंदिर के शिखर पर ध्वजा को आधे ध्वज दंड पर चढ़ाया। द्वारका के भद्रकाली चौक और इस्कॉन गेट समेत शहर के कई इलाकों में पानी भर गया। जबकि समुद्र किनारे तेज हवाओं के कारण ऊंची लहरें उठीं। द्वारका के आसपास के इलाकों में भी अच्छी बारिश हुई। इस कारण चेकडैम में पानी आने से गांवों में कई ग्रामीण सड़कें बंद होने की आशंका जताई गई।देवभूमि द्वारका जिले की कल्याणपुर तहसील में भी शनिवार को चार इंच बरसात हुई, जिससे कई इलाके जलमग्न हो गए। भाणवड़ तहसील में डेढ़ इंच और खंभालिया तहसील में एक इंच बारिश हुई।