राजकोट : शराब के साथ एसिड पीने वाले दो मित्रों ने तोड़ा दम
शापर वेरावल की घटना, जिंदगी से तंग आकर किया आत्महत्या का प्रयास राजकोट. जिले की कोटड़ा सांगाणी तहसील के शापर वेरावल में शराब के साथ एसिड पीने वाले दो मित्रों ने शुक्रवार देर शाम को दम तोड़ दिया।शापर वेरावल में भूमि गेट के पास झोपड़ी में रहने वाले विशाल राजू परमार (19) और मित्र युवराज […]


शापर वेरावल की घटना, जिंदगी से तंग आकर किया आत्महत्या का प्रयास
राजकोट. जिले की कोटड़ा सांगाणी तहसील के शापर वेरावल में शराब के साथ एसिड पीने वाले दो मित्रों ने शुक्रवार देर शाम को दम तोड़ दिया।
शापर वेरावल में भूमि गेट के पास झोपड़ी में रहने वाले विशाल राजू परमार (19) और मित्र युवराज गुलाब राठोड (17) ने गुरुवार रात को शराब के साथ एसिड पी लिया। दोनों को राजकोट के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया।
युवराज की हालत अधिक गंभीर होने के कारण उसे आईसीयू में रखा गया। विशाल ने बताया कि उसने शराब के साथ अधिक नशा करने के लिए टॉयलेट क्लीनर के रूप में इस्तेमाल होने वाला एसिड मिलाकर पीया। उसके मित्र युवराज ने भी ऐसा ही किया।
हालांकि, शापर पुलिस ने कहा कि दोनों ने केवल एसिड पीया था। जिंदगी से तंग आकर दोनों ने आत्महत्या का प्रयास किया। जिला पुलिस अधीक्षक हिमकरसिंह ने पुष्टि की कि दोनों मित्रों ने शराब पीने के बाद एसिड पीया। इसके चलते दोनों की तबीयत बिगड़ गई। दोनों को राजकोट के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। शुक्रवार शाम को पहले आईसीयू में भर्ती युवराज और कुछ समय बाद विशाल ने दम तोड़ दिया।
इस घटना से दोनों मृतकों के परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई। युवराज दो भाइयों और दो बहनों में सबसे छोटा था और एक चाय की होटल में काम करता था। वहीं, विशाल दो भाइयों और दो बहनों में दूसरे नंबर पर था और ड्राइविंग करता था। शापर पुलिस ने बताया कि विशाल का बयान लिया गया है, वीडियोग्राफी भी की गई।Hindi News / Ahmedabad / राजकोट : शराब के साथ एसिड पीने वाले दो मित्रों ने तोड़ा दम