चोटीला के पीआई सहित 6 पुलिसकर्मी निलंबित, एसपी की सख्त कार्रवाई
स्टेट मॉनीटरिंग सेल ने जब्त की थी 1.19 करोड़ की शराब राजकोट. सुरेंद्रनगर के जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. गिरीश पंड्या ने चोटीला के पीआई सहित 6 पुलिस कर्मचारियों को निलंबित कर दिया।जानकारी के अनुसार, सुरेंद्रनगर जिले के चोटीला पुलिस स्टेशन क्षेत्र के खेरडी गांव में स्टेट मॉनीटरिंग सेल (एसएमसी) की टीम ने दो दिन पहले […]
स्टेट मॉनीटरिंग सेल ने जब्त की थी 1.19 करोड़ की शराब
राजकोट. सुरेंद्रनगर के जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. गिरीश पंड्या ने चोटीला के पीआई सहित 6 पुलिस कर्मचारियों को निलंबित कर दिया।
जानकारी के अनुसार, सुरेंद्रनगर जिले के चोटीला पुलिस स्टेशन क्षेत्र के खेरडी गांव में स्टेट मॉनीटरिंग सेल (एसएमसी) की टीम ने दो दिन पहले छापा मारा। मौके से 1.19 करोड़ रुपए की 8596 बोतल शराब जब्त की। साथ ही 7 लाख रुपए का वाहन जब्त किया। इस संबंध में 10 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
इस दौरान ड्यूटी में लापरवाही बरतने के कारण चोटीला के पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। एसएमसी की कार्रवाई को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. गिरीश पंड्या ने सख्त कार्रवाई की। उन्होंने चोटीला पुलिस स्टेशन के पीआई आई.बी. वलवी, हेड कांस्टेबल छगन गमारा, पुलिस कांस्टेबल हितेश, भरत, रविराज और हरेश खावड सहित 6 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। इस कार्रवाई से पुलिस बल में हड़कंप मच गया है।Hindi News / Ahmedabad / चोटीला के पीआई सहित 6 पुलिसकर्मी निलंबित, एसपी की सख्त कार्रवाई