वे शनिवार को अहमदाबाद के टैगोर हॉल में अहमदाबाद मनपा की ओर से मनाए गए शहरी विकास वर्ष 2025 के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2005 में तत्कालीन मुख्यमंत्री व मौजूदा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शहरी विकास वर्ष की शुरूआत कर तेज शहरी विकास की नींव डाली थी। गुजरात सरकार ने वर्ष 2025 को शहरी विकास वर्ष के रूप में मनाने का निर्णय कर इस वर्ष को वर्ल्ड क्लास सिटी डेवलपमेंट का आधार बनाया है। मुख्यमंत्री ने इस कार्यक्रम में अहमदाबाद को कई सौगात दीं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 10 लाख से अधिक जनसंख्या वाले शहरों की श्रेणी में अहमदाबाद शहर को देश के सबसे स्वच्छ शहर का अवार्ड मिलना गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रम में अहमदाबाद पॉलिसी फॉर गुडकन्स्ट्रक्शन प्रैक्टिसेज तथा अर्बन ग्रीनिंग पॉलिसी घोषित हुई है। इन दोनों पॉलिसी के क्रियान्वयन से शहर के लोगों को सस्टेनेबल, क्लीन एंड ग्रीन एन्वायरमेंट मिलेगा। रिवरफ्रंट में मून ट्रेल पार्क, ग्लो गार्डन का एक नया नजराना भी जुड़ा है। अहमदाबाद में ई-मोबिलिटी को अधिक सुदृढ़ बनाने वाला देश का पहला ऑन-रूट सोलर पावर्ड इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन कार्यरत हो गया है।
शहरों को ग्रोथ हब के साथ-साथ ग्रीन हब भी बनाएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें शहरों को ग्रोथ हब के साथ-साथ ग्रीन हब भी बनाना है। अहमदाबाद शहर में पिछले तीन वर्ष में 70 लाख से अधिक पौधे लगाए गए हैं। 320 ऑक्सीजन पार्क-अर्बन फॉरेस्ट तैयार हुए हैंं। ये इसी दिशा में उठाए गए कदम हैं। आज लोकार्पित प्रोजेक्ट भी इसे गति देने वाले हैं।
शहरों को ग्रोथ हब के रूप में विकसित करने का प्लान
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के वर्ष 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए गुजरात ने ‘अर्निंग वेल, लिविंग वेल’ के मंत्र से शहरों को ग्रोथ हब के रूप में विकसित कर ‘विकसित गुजरात 2047’ का रोडमैप बनाया है। शहरों एवं उसके आसपास केक्षेत्रों के हॉलिस्टिक डेवलपमेंट के लिए शहरों को ग्रोथ हब के रूप में विकसित करने का प्लान तैयार किया है। इसके लिए मुख्यमंत्री ने सभी से नगरों-महानगरों तथा गांवों को ग्रीन, क्लीन तथा स्वच्छ बनाने और ग्रीन ग्रोथ से युक्त विकसित व क्लाइमेट रेजीलिएंट शहर बनाने के लिए कटिबद्ध होने की अपील की। महापौर प्रतिभा जैन, मनपा आयुक्त बंछानिधि पाणि ने स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत प्राप्त अवॉर्ड मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया। मुख्यमंत्री ने अहमदाबाद शहर में सफाई का कार्य करने वाले सफाई प्रहरियों को सम्मानित किया। इस दौरान शहर के सांसद, विधायक, मनपा के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
शहर में इन परियोजनाओं का लोकार्पण
-मनपा की ओर से शहरी विकास वर्ष 2025 के तहत तैयार किए गए एक्शन प्लान का अनावरण हुआ।-पॉलिसी फॉर गुड कन्स्ट्रक्शन प्रैक्टिसेज का अनावरण हुआ।-अर्बन ग्रीनिंग पॉलिसी मेजर्स फॉर अ ग्रीनर अहमदाबाद का अनावरण किया गया।-साबरमती रिवरफ्रंट फ्लावर पार्क में 3.2 करोड़ रुपए की लागत से तैयार रिवरफ्रंट मून ट्रेल का लोकार्पण हुआ। – आरटीओ में 2.62 करोड़ से निर्मित देश के प्रथम ‘इलेक्ट्रिक बसों के लिए सौर ऊर्जा से संचालित ऑन-रूट चार्जिंग स्टेशन’ का ई-लोकार्पण हुआ। -स्विस एजेंसी फॉर डेवलपमेंट एंड को-ऑपरेशन फंडेड ‘कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोजेक्ट ऑन लो कार्बन एंड क्लाइमेट रेजीलिएंट सिटी डेवलपमेंट इन इंडिया’ फेज-3 प्रोजेक्ट अंतर्गत अहमदाबाद मनपा तथा आईसीएलईआई साउथ एशिया के बीच एमएयू किया गया।