इलाके के एसीपी वाई ए गोहिल ने संवाददाताओं को बताया कि मृतकों में दाणीलीमडा खोडियारनगर निवासी प्रकाश परमार, विशाल ठाकोर और सुनील राठवा शामिल हैं। यह घटना शुक्रवार सुबह बहेरामपुरा इलाके में क्रिश्चियन कब्रस्तान के पीछे छीपा कुई स्थित एम के क्रिएशन नामक कारखाने (फैक्ट्री) में हुई। यह केमिकल फैक्ट्री करीब एक साल से बंद थी। इसे फिर से शुरू करने को इसकी अंडरग्राउंड टंकी की सफाई कराई जा रही थी। इटीपी प्लांट श्रमिक ठेकेदार जिग्नेश पुरबिया ने कारखाना संचालक नौशाद शेख के पास से 18 हजार रुपए में काम रखा था। इसके लिए जिग्नेश ने दो दिन पहले पांच श्रमिकों को काम पर रखा था। गुरुवार को पांच श्रमिकों ने अंडर ग्राउंड टंकी की आधी सफाई की थी। शुक्रवार सुबह फिर बुलाया था।
सेफ्टी के उपकरण बिना टंकी में उतारा
मृतक प्रकाश के चाचा भगवानभाई उर्फ गला परमार ने दाणीलीमडा थाने में एम के क्रिएशन कंपनी संचालक नौशाद शेख और श्रमिक ठेकेदार जिग्नेश पुरबिया के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या, लापरवाही की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें बताया कि उन्हें इसकी सूचना प्रकाश की बहन ने फोन पर दी। उसने बताया कि प्रकाश और उसके साथी सफाई के लिए फैक्ट्री में गए थे, उन्हें विषैली गैस से असर होने पर एलजी अस्पताल ले गए हैं। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। फैक्ट्री में जाकर पता किया तो अन्य साथी श्रमिकों ने बताया कि फैक्ट्री संचालक और श्रमिक ठेकेदार ने सेफ्टी साधन मांगने पर भी इन श्रमिकों को साधन नहीं दिए। खतरा होने के बावजूद सफाई के लिए टंकी में उतार दिया। ऐसे में एक श्रमिक के टंकी में बेहोश हो गया, उसे बचाने के लिए दो अन्य साथी गए और वह भी बेहोश हो गए। तीनों को एलजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
संचालक और ठेकेदार दोनों हिरासत में
एसीपी गोहिल ने बताया कि कारखाना संचालक नौशाद शेख और श्रमिक ठेकेदार जिग्नेश पुरबिया दोनों को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ की जा रही है। डॉक्टरों के पैनल से पीएम कराया है। फैक्ट्री इंस्पेक्टर, जीपीसीबी और एफएसएल अधिकारियों की जांच में मदद ली जाएगी।