scriptAhmedabad: देवरानी, जेठानी की दोहरी हत्या का मामला सुलझा, आरोपी को म.प्र.से पकड़ा | Ahmedabad: Case of double murder of sister-in-law solved, accused arrested from Madhya Pradesh | Patrika News
अहमदाबाद

Ahmedabad: देवरानी, जेठानी की दोहरी हत्या का मामला सुलझा, आरोपी को म.प्र.से पकड़ा

-चांगोदर में मिले थे दो महिलाओं के शव, एलसीबी ने सुलझाई गुत्थी

अहमदाबादApr 21, 2025 / 09:37 pm

nagendra singh rathore

Double Murder accused
Ahmedabad. जिले की साणंद तहसील के चांचरावाडी वासणा गांव चार रास्ते के पास 14 अप्रेल को मिले दो महिलाओं के शव की गुत्थी को जिले की स्थानीय अपराध शाखा (एलसीबी) ने सुलझा लिया है। देवरानी-जेठानी की दोहरी हत्या को अंजाम देने वाले आरोपी को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने पत्थरों से वार कर दोनों महिलाओं की एक के बाद एक कर हत्या कर दी थी और घटना के बाद फरार हो गया।
पकड़े गए आरोपी का नाम भोले कोल (48) है जो मूलरूप से मध्यप्रदेश के सतना जिले की बेशनपुर तहसील के प्रतापपुर गांव का रहने वाला है। वह वर्तमान में अहमदाबाद जिले में चांचरावाडी वासणा गांव में किराए पर रहता था। वह इलाके की एक कंपनी में हेल्पर के रूप में तीन महीने से काम कर रहा था।
बताया जाता है कि 14 अप्रेल को दो महिलाएं , जिनमें 47 वर्षीय देवरानी और 70 वर्षीया जेठानी शामिल हैं, कूड़ा बीनते हुए चांचरावाडी वासणा गांव पाटिया के पास पहुंची थीं। यहां आरोपी भोले भी पहुंचा। उसने पहले देवरानी के पास जाकर अनैतिक मांग की। देवरानी ने आवेश में आकर उस पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। जिससे आरोपी ने पत्थर से वार कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसने इस घटना की चश्मदीद जेठानी के मदद के लिए चिल्लाने पर उसकी भी पत्थरों से वार कर हत्या कर दी। करीब 20 से 25 मिनट में दो महिलाओं की हत्या करने के बाद आरोपी ट्रेन के जरिए मध्यप्रदेश फरार हो गया। आरोपी के जेठानी के साथ दुष्कर्म सुनिश्चित करने को लेकर मेडिकल रिपोर्ट बाकी है।

150 सीसीटीवी खंगाले, 50 लोगों से पूछताछ पर मिली सफलता

चांगोदर थाना इलाके में दर्ज हुई इस दोहरी हत्या की गुत्थी सुलझाने को पुलिस ने आसपास के 150 सीसीटीवी फुटेज जांचे। इस रूट पर आने जाने वाले और पास की श्रमिक कोलोनी में रहने वाले 50 से ज्यादा लोगों व चौकीदारों से पूछताछ की। उसमें सुराग हाथ लगने पर एक टीम को मध्यप्रदेश भेजकर आरोपी भोले को धर दबोचा। आरोपी ने दोनों महिलाओं की पत्थर से वार कर हत्या करने का आरोप कबूला है। आरोपी विवाहित है और उसकी चार संतान हैं।

Hindi News / Ahmedabad / Ahmedabad: देवरानी, जेठानी की दोहरी हत्या का मामला सुलझा, आरोपी को म.प्र.से पकड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो