इस मौके पर गोहिल ने कहा कि राज्य में महंगाई, बेरोजगारी, शिक्षा संबंधित परेशानी व किसान भी विविध समस्याओं से ग्रस्त हैं। उनका कहना है कि राज्य के हित में सत्ता में परिवर्तन जरूरी है। इसी हित को ध्यान में रखकर विविध पार्टियों के नेता व अन्य सामाजिक संस्थाओं के लोग कांग्रेस में जुड़ रहे हैं।
हकीकत सामने आने के बाद लिया निर्णय
कांग्रेस में शामिल हुए किरण पटेल ने कहा कि प्रमाणिकता के साथ राजनीति में बदलाव आने की बात से पूर्व में आप से जुड़ा था। उन्होंने कहा कि जब आप में काम किया तो हकीकत सामने आई। आप की ओर से भाजपा को मदद की जाती है। इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के पंकज पटेल, जगत शुक्ल, प्रवक्ता डॉ. मनीष दोशी समेत अनेक लोग मौजूद रहे।