scriptAhmedabad: एक दिन में 1716 ऑटो रिक्शा पर कार्रवाई, ऑटो चालकों की 22 जुलाई को हड़ताल | Ahmedabad: Action taken against 1716 auto rickshaws in one day, auto drivers on strike today | Patrika News
अहमदाबाद

Ahmedabad: एक दिन में 1716 ऑटो रिक्शा पर कार्रवाई, ऑटो चालकों की 22 जुलाई को हड़ताल

-पुलिस की सख्ती पर ऑटो चालकों में रोष, पुलिस पर दुर्व्यवहार का आरोप

अहमदाबादJul 21, 2025 / 10:08 pm

nagendra singh rathore

Auto

फाइल फोटो।

Ahmedabad. शहर में चलने वाली ऑटो रिक्शा में से कई ऑटो रिक्शा चालक ड्राइविंग लाइसेंस के बिना, जरूरी कागजातों के बिना, मीटर के बिना रिक्शा चला रहे होने को देखते हुए रविवार को शहर पुलिस की ओर से ऑटो चालकों के विरुद्ध एक अभियान छेड़ा गया। इसके तहत महज एक ही दिन में 20 जुलाई को शटल रूट पर चलने वाले 8861 ऑटो रिक्शा की जांच की। इसमें से 1716 ऑटो रिक्शा में नियमों की पालना नहीं होने पर उन पर कार्रवाई की गई और उनसे दंड के रूप में 15.44 लाख रुपए वसूल किए। इसे देखते हुए अहमदाबाद शहर के ऑटो रिक्शा चालकों ने सोमवार रात 12 बजे से मंगलवार को पूरे दिन तक एक दिन की प्रतीक हड़ताल पर रहने की घोषणा की है। इसमें कई अन्य संगठन भी जुड़ रहे हैं। ऐसे में मंगलवार को शहर में काफी ऑटो रिक्शा बंद रहने के आसार हैं।
शहर पुलिस आयुक्त जी एस मलिक ने शहर में कई ऑटो रिक्शा में नियमों से ज्यादा यात्रियों को बिठाने व अन्य नियम की पालना नहीं होने रही है। ऐसे ऑटो चालकों के विरुद्ध अभियान छेड़ने का निर्देश दिया था। जिस पर 20 जुलाई को जांच अभियान छेड़ा गया। इसमें से 191 ऑटो रिक्शा के चालक ड्राइविंग लाइसेंस के बिना ही ऑटो चलाते हुए पकड़े गए। 118 ऑटो चालकों के पास जरूरी कागजात नहीं थे। 63 ऑटो में मीटर ही नहीं लगा हुआ था। जबकि 35 ऑटो रिक्शा ऐसे थी, जिनमें मीटर तो था, लेकिन वह बंद स्थिति में था। इसके अलावा 63 ऑटो रिक्शा में नियम से ज्यादा यात्रियों को बिठाया गया था। ऐसे में इन सभी ऑटो रिक्शा को जब्त कर लिया।16 ऑटो रिक्शा ऐसे थे जो 50 मीटर में ऑटो खड़ी नहीं करने की अधिसूचना का उल्लंघन करते हुए पाए गए।

शहर में बंद रहेंगे ऑटो रिक्शा

गुजरात रिक्शा चालक रोजगार बचाव आंदोलन के संयोजक विजय मकवाणा ने घोषणा की कि सोमवार रात 12 बजे से मंगलवार को पूरे दिन शहर में ऑटो रिक्शा चालक हड़ताल पर रहेंगे। ह़ड़ताल को शहर की विभिन्न ऑटो चालक यूनियनों के प्रतिनिधियों का समर्थन है। उन्होंने कहा कि सरकार और पुलिस ने ऑटो रिक्शा की बात को सुने बिना ही ऑटो चालकों के विरुद्ध अभियान छेड़ा है। उसमें ऐसे ऑटो चालकों को भी निशाना बनाया जा रहा है, जो पूरी तरह से नियमों की पालना करते हैं। ऑटो चालकों से आरोपियों की तरह व्यवहार किया जा रहा है।

स्कूल वर्धी ऑटो हड़ताल में शामिल नहीं

अहमदाबाद स्कूल वर्धी एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मेन्द्र ब्रह्मभट्ट ने घोषणा की कि इन दिनों स्कूलों में बच्चों की परीक्षाएं चल रही हैं। ऐसे में ऑटो रिक्शा की हड़ताल में स्कूल वर्धी के ऑटो शामिल नहीं होंगे।

Hindi News / Ahmedabad / Ahmedabad: एक दिन में 1716 ऑटो रिक्शा पर कार्रवाई, ऑटो चालकों की 22 जुलाई को हड़ताल

ट्रेंडिंग वीडियो