scriptAhmedabad: हर महीने 20 फीसदी मुनाफे का झांसा देकर दो करोड़ ठगे | Ahmedabad: 2 crores duped by promising 20% profit every month | Patrika News
अहमदाबाद

Ahmedabad: हर महीने 20 फीसदी मुनाफे का झांसा देकर दो करोड़ ठगे

-36 लोगों को लगाई चपत, पीडि़तों ने चांदखेड़ा थाने में दर्ज कराई एफआईआर

अहमदाबादJul 19, 2025 / 10:47 pm

nagendra singh rathore

Chandkheda
Ahmedabad. पांच से 25 लाख रुपए का निवेश करने पर हर महीने 20 से 23 फीसदी मुनाफा देने का झांसा देकर लोगों के साथ दो करोड़ रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में 36 पीडि़त लोगों ने चांदखेड़ा थाने में एक महिला के विरुद्ध ठगी एवं विश्वासघात का मामला दर्ज कराया है।
गोदरेज गार्डन सिटी में पाइनक्रेस्ट अपार्टमेंट निवासी सपना पीठडिया (43) ने चांदखेड़ा आईओसी रोड पर जासूदनगर सोसाइटी निवासी जिगिशाबेन जादव के विरुद्ध 18 जुलाई को एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें बताया कि जिगिशा मूलरूप से पाटण जिले की चाणस्मा तहसील के कंबोई गांव की रहने वाली है फिलहाल सूरत के अडाजण क्षेत्र में रहती है। ठगी की यह घटना 23 मार्च 2023 से लेकर 18 जुलाई 2025 के दौरान हुई।

छह महीने साथ किया था काम

सपना ने एफआईआर में बताया कि उसने दिसंबर 2018 में गांधीनगर इन्फोसिटी में साथ में एक कंपनी में छह महीने तक काम किया था। इससे दोनों की मित्रता हुई थी। दोनों ने नौकरी छोड़ दी। उसके बाद 2020 में फिर संपर्क किया। बातचीत होती रही इस बीच 2023 में मार्च में जिगिशा ने बताया कि वह ग्रोम नाम से एक कंपनी चलाती है। निफ्टी ट्रेडिंग का काम करती है। उसकी कंपनी में पांच लाख रुपए का निवेश करने पर हर महीने 20 फीसदी का मुनाफा देती है। तीन माह में राशि वापस देती है। 25 लाख का निवेश करने वालों को हर महीने 23 फीसदी मुनाफा देती है और छह महीने में पैसा वापस देती है। सपना को स्कीम पसंद आई और उसने पांच लाख का निवेश किया। 20 फीसदी मुनाफा हर महीने बैंक खाते में जमा हो जाता था। इससे उसका विश्वास बढ़ा।
सपना ने उसके सगे संबंधी और मित्रों को भी बताया, जिससे उसने 25 लाख और उसके अन्य 33 सगे संबंधियों, मित्रों ने जिगिशा की इस योजना में कुल मिलाकर एक करोड़ 88 लाख रुपए से ज्यादा का निवेश किया। दो तीन महीने मुनाफे की राशि बैंक खाते में जमा हुई फिर बंद हो गई। बात की तो कहा तीन महीने में सब मिल जाएगा, लेकिन राशि नहीं मिली। फिर जिगिशा ने बात करनी बंद कर दी। पता चला कि उसने सपना की तरह ही अन्य लोगों से भी पैसे लिए हैं और नहीं लौटाए। इस मामले में और भी लोगों ने चांदखेड़ा में शिकायत की है, जिसमें शेरल शिकारी के पास से साढ़े नौ लाख रुपए, शीतलबेन परमार से 23 लाख लिए हैं और नहीं लौटाए। ऐसा कर इसने दो करोड़ 50 लाख रुपए आज तक लोगों को नहीं लौटाकर ठगी की है।

Hindi News / Ahmedabad / Ahmedabad: हर महीने 20 फीसदी मुनाफे का झांसा देकर दो करोड़ ठगे

ट्रेंडिंग वीडियो