scriptअहमदाबाद ग्राम्य में 500, वडोदरा शहर में 200 शंकास्पद बांग्लादेशी नागरिकों से पूछताछ | Patrika News
अहमदाबाद

अहमदाबाद ग्राम्य में 500, वडोदरा शहर में 200 शंकास्पद बांग्लादेशी नागरिकों से पूछताछ

-पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के विरुद्ध छेड़ा है अभियान

अहमदाबादApr 27, 2025 / 10:51 pm

nagendra singh rathore

Ahmedabad Rural police
Ahmedabad. जम्मू एवं कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद गुजरात पुलिस ने राज्य में अवैध रूप से रहने वाले बांग्लादेशी नागरिकों के विरुद्ध अभियान छेड़ा है। इसी क्रम में अहमदाबाद ग्रामीण पुलिस ने 536 और वडोदरा शहर पुलिस ने 200 शंकास्पद बांग्लादेशी नागरिकों को चिन्हित करते हुए उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। इनके आधारकार्ड, अन्य पहचान पत्र, बैंक की डिटेल, कॉल डिटेल की भी जांच की जाएगी।
अहमदाबाद ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश जाट ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के चांगोदर, साणंद, बोपल व अन्य थाना क्षेत्रों में स्थित औद्योगिक इकाईयों, ज्वैलरी निर्माण इकाई, स्पा, मजदूर कोलोनियों में मजदूरों, श्रमिकों, ज्वैलर्स के यहां काम करने वाले कारीगरों, स्पा की महिला कर्मचारियों के संबंध में जांच की जा रही है। एक साथ कॉम्बिंग करते हुए 536 शंकास्पद बांग्लादेशी लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। ये ऐसे लोग हैं, जिनके पास से बांग्लादेश से जुड़े पहचान पत्र व अन्य दस्तावेज मिले हैं। इनकी पहचान सुनिश्चित करने की कोशिश की जा रही है।

वडोदरा शहर पुलिस ने भी छेड़ा है अभियान

उधर वडोदरा शहर पुलिस ने भी गैरकानूनी रूप से रहने वाल लोगों के रविवार को दूसरे दिन भी कार्रवाई की। संयुक्त पुलिस आयुक्त लीना पाटिल के अनुसार शहर में बड़ी संख्या में अवैध बांग्लादेशियों के रहने की आशंका पर जांच की जा रही है। आजवा रोड पर एकता नगर से 200 से शंकास्पद बांग्लादेशी नागरिकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। सूत्रों के तहत इन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच सार्वजनिक सड़क से जुलूस निकालकर बापोद पुलिस स्टेशन ले जाया गया। इन सभी के आवासीय और आधार के प्रमाण का सत्यापन किया जाएगा।

अहमदाबाद शहर पुलिस पूछताछ में जुटी

इसके अलावा अहमदाबाद शहर क्राइम ब्रांच की ओर से हिरासत में लिए गए 900 शंकास्पद बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान सुनिश्चित करने की प्रक्रिया भी जारी है। इसमें से 104 के बांग्लादेशी होने की पहचान सुनिश्चित हुई है। इन्हें डिपोर्ट किया जाएगा।

Hindi News / Ahmedabad / अहमदाबाद ग्राम्य में 500, वडोदरा शहर में 200 शंकास्पद बांग्लादेशी नागरिकों से पूछताछ

ट्रेंडिंग वीडियो