कंडला एयरपोर्ट @ 45.1
राजकोट के बाद 45.1 डिग्री सेल्सियस के साथ दूसरा सबसे गर्म कच्छ का कंडला एयरपोर्ट रहा। सुरेंद्रनगर में 44.8, अमरेली में 44.1 और अहमदाबाद में 44 डिग्री सेल्सियस तापमान रेकार्ड किया। अन्य प्रमुख शहरों की बात करें तो गांधीनगर में 43.2, भुज में 42.2, भावनगर में 42.2, डीसा में 41.6, वडोदरा में 40.6 और सूरत में 34.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।
कई शहरों में 40 से 45 डिग्री तक रहेगा तापमान
मौसम विभाग के अनुसार राज्य के कई शहरों में मंगलवार और बुधवार को भी तापमान 40 से 45 डिग्री तक रह सकता है। सौराष्ट्र और गुजरात रीजन के कई शहरों में हीट वेव की भी चेतावनी दी गई है। अगले पांच दिनों तक तापमान में ज्यादा परिवर्तन आने की संभावना कम है, इसके बाद दो से तीन डिग्री तक तापमान में कमी आने के आसार हैं।
कभी नहीं पहुंचा इतना तापमान
राजकोट में अप्रेल माह में अब तक कभी भी इतना तापमान दर्ज नहीं हुआ। इससे पूर्व 14 अप्रेल 2017 को राजकोट में ऑल टाइम रिकॉर्ड 44.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। अहमदाबाद में ऑल टाइम रिकॉर्ड 27 अप्रेल 1958 को 46.2 डिग्री दर्ज किया गया था।डॉ. अशोक कुमार दास, निदेशक, मौसम विभाग, गुजरात
शहरों का अधिक तापमान
(डिग्री सेल्सियस में) राजकोट: 46.2 कंडला एयरपोर्ट- 45.1 सुरेंद्रनगर-44.8 अमरेली-44.1 अहमदाबाद-44 गांधीनगर-43.2 भुज-42.2 भावनगर-42.2 डीसा-41.6 वडोदरा- 40.6