scriptAhmedabad: हत्या के आरोप में वांछित आरोपी को 22 साल बाद दिल्ली से दबोचा | Ahmedabad: Wanted accused in murder case arrested from Delhi after 22 years | Patrika News
अहमदाबाद

Ahmedabad: हत्या के आरोप में वांछित आरोपी को 22 साल बाद दिल्ली से दबोचा

साबरमती थाना इलाके में 2003 में हुई थी हत्या, जोन-2 डीसीपी की टीम ने पकड़ा

अहमदाबादApr 28, 2025 / 10:10 pm

nagendra singh rathore

Ahmedabad LCB zone 2
Ahmedabad. शहर के साबरमती थाना इलाके में वर्ष 2003 में कटार से वार कर की गई प्रकाश जमोड नाम के युवक की हत्या के मामले में वांछित आरोपी अनिल सोनी को 22 साल बाद दिल्ली से गिरफ्तार करने में अहमदाबाद पुलिस को सफलता मिली है।
जोन-2 उपायुक्त की लोकल क्राइम ब्रांच (एलसीबी) ने सूचना के आधार पर दिल्ली के अलग अलग इलाकों में वेश बदलकर आइस्क्रीम बेची, साइटों पर कडि़या का काम भी किया और आखिरकार वांछित आरोपी अनिल सोनी (46) की पहचान सुनिश्चित होने पर उसे हिरासत में ले लिया। अहमदाबाद लाकर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
अनिल मूलरूप से मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के नया गांव काछी मोहल्ला का रहने वाला है। फिलहाल दिल्ली में शाहदरा इलाके के अशोकनगर में रह रहा था। कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करता था।

प्रेम प्रकरण में हत्या

जोन-2 एलसीबी पीएसआई के डी पटेल ने बताया कि आरोपी की भाभी की छोटी बहन का राजस्थान में विवाह हुआ था, लेकिन तलाक हो गया था। उसके बाद उसके साथ उसकी सगाई की बातचीत चल रही थी। ऐसे में वर्ष 2001 में अहमदाबाद में वह कलर काम की मजदूरी करने आ गया। यहां उसकी भाभी की बहन को प्रकाश जमोड से प्रेम हो गया और वह उसके साथ वेजलपुर में रहने चली गई। अनिल के साथ सगाई और विवाह करने से उसने इनकार कर दिया। यह बात अनिल को पसंद नहीं आई। ऐसे में उसने पास में ही कलर काम करने वाले प्रकाश जमोड के साथ झगड़ा किया और फिर तीन फरवरी 2003 को मित्र सुरेश राठौड़ के साथ प्रकाश को चेनपुर से गोता चांदलोडिया जाने वाले मार्ग पर घेर लिया। झगड़ा करते हुए उस पर कटार से वार कर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गया। अलग-अलग जाकर कंस्ट्रक्शन साइट पर ठेकेदार और कडिया के रूप में काम करता था। घटना के बाद से ही फरार चल रहे अनिल के संबंध में सूचना मिलने पर टीम ने दिल्ली जाकर नजर रखी और वेशभूषा बदलकर पहचान सुनिश्चित की फिर उसे दिल्ली से धर दबोचा। दो दिन तक फल बेचे, कंस्ट्रक्शन साइट पर मजदूरी भी की।

Hindi News / Ahmedabad / Ahmedabad: हत्या के आरोप में वांछित आरोपी को 22 साल बाद दिल्ली से दबोचा

ट्रेंडिंग वीडियो