बच्चों के लिए यूट्यूब पर लगा बैन
ऑस्ट्रेलिया में 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए यूट्यूब पर बैन लगाने का फैसला लिया गया है। यह बैन 10 दिसंबर, 2025 से लागू होगा। इस नए बैन के तहत, यूट्यूब सहित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, स्नैपचैट, टिकटॉक और एक्स (ट्विटर) पर भी 16 साल से कम उम्र के बच्चों को अकाउंट बनाने या लॉग इन करने की अनुमति नहीं होगी। हालांकि बच्चे बिना लॉग इन किए यूट्यूब वीडियो देख सकेंगे और यूट्यूब किड्स प्लेटफॉर्म इस बैन से मुक्त रहेगा, क्योंकि यह बच्चों के लिए सुरक्षित कंटेंट मुहैया कराता है और इसमें कमेंट या अपलोड जैसे फीचर्स नहीं हैं।
कानूनी कार्रवाई की धमकी के बावजूद लिया गया फैसला
यूट्यूब की पेरेंट कंपनी गूगल ने ऑस्ट्रेलियाई सरकार के इस फैसले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की धमकी भी दी है, लेकिन इसके बावजूद सरकार अपने फैसले से पीछे हटने के मूड में नहीं है। यह फैसला eSafety कमिश्नर जूली इनमैन ग्रांट (Julie Inman Grant) की सिफारिश के बाद लिया गया, जिन्होंने बताया कि यूट्यूब पर 37% बच्चों ने हानिकारक कंटेंट देखा है, जो अन्य प्लेटफॉर्म्स की तुलना में सबसे ज़्यादा है।