script16 साल से कम उम्र के बच्चे नहीं देख सकेंगे यूट्यूब, इस देश में सरकार ने लिया बड़ा फैसला | YouTube banned for kids aged under 16 in Australia | Patrika News
विदेश

16 साल से कम उम्र के बच्चे नहीं देख सकेंगे यूट्यूब, इस देश में सरकार ने लिया बड़ा फैसला

YouTube Ban: 16 साल से कम उम्र के बच्चों के यूट्यूब देखने पर अब बैन लगा दिया गया है। किस देश में उठाया गया यह कदम? आइए जानते हैं।

भारतJul 30, 2025 / 11:50 am

Tanay Mishra

YouTube banned for kids aged under 16 in Australia

YouTube banned for kids aged under 16 in Australia (Representational Photo)

इंटरनेट यूं तो बड़े ही काम की चीज़ है, लेकिन इसका लोगों पर बुरा असर भी पड़ सकता है। खास तौर से बच्चों पर तो इसका बहुत ही बुरा असर पड़ सकता है। इसी वजह से बच्चों को इंटरनेट से दूर रहने की सलाह दी जाती है। हालांकि ऐसा कम ही देखने को मिलता है। आजकल छोटे बच्चों के पास भी स्मार्टफोन होता है और इस वजह से उनके पास इंटरनेट एक्सेस भी होता है। ऐसे में बच्चे इंटरनेट पर काफी समय बिताते हैं। बच्चे अक्सर ही यूट्यूब (YouTube) वीडियोज़ देखना पसंद करते हैं, लेकिन यूट्यूब पर ऐसा कंटेंट भी होता है जिससे बच्चों पर काफी बुरा प्रभाव पड़ता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए ऑस्ट्रेलिया (Australia) में एक बड़ा फैसला लिया गया है।

बच्चों के लिए यूट्यूब पर लगा बैन

ऑस्ट्रेलिया में 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए यूट्यूब पर बैन लगाने का फैसला लिया गया है। यह बैन 10 दिसंबर, 2025 से लागू होगा। इस नए बैन के तहत, यूट्यूब सहित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, स्नैपचैट, टिकटॉक और एक्स (ट्विटर) पर भी 16 साल से कम उम्र के बच्चों को अकाउंट बनाने या लॉग इन करने की अनुमति नहीं होगी। हालांकि बच्चे बिना लॉग इन किए यूट्यूब वीडियो देख सकेंगे और यूट्यूब किड्स प्लेटफॉर्म इस बैन से मुक्त रहेगा, क्योंकि यह बच्चों के लिए सुरक्षित कंटेंट मुहैया कराता है और इसमें कमेंट या अपलोड जैसे फीचर्स नहीं हैं।

कानूनी कार्रवाई की धमकी के बावजूद लिया गया फैसला

यूट्यूब की पेरेंट कंपनी गूगल ने ऑस्ट्रेलियाई सरकार के इस फैसले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की धमकी भी दी है, लेकिन इसके बावजूद सरकार अपने फैसले से पीछे हटने के मूड में नहीं है। यह फैसला eSafety कमिश्नर जूली इनमैन ग्रांट (Julie Inman Grant) की सिफारिश के बाद लिया गया, जिन्होंने बताया कि यूट्यूब पर 37% बच्चों ने हानिकारक कंटेंट देखा है, जो अन्य प्लेटफॉर्म्स की तुलना में सबसे ज़्यादा है।

Hindi News / World / 16 साल से कम उम्र के बच्चे नहीं देख सकेंगे यूट्यूब, इस देश में सरकार ने लिया बड़ा फैसला

ट्रेंडिंग वीडियो