भारत में डिग्री मान्यता प्राप्त नहीं होगी
NMC ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि कोई छात्र ऐसे कॉलेजों में दाखिला लेता है जो NMC के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करते, तो उनकी भारत में डिग्री मान्यता प्राप्त नहीं होगी और वे भारत में प्रैक्टिस करने के योग्य नहीं होंगे।
सरकारी वेबसाइटों से जानकारी लेने की सलाह दी
विदेशी विश्वविद्यालयों के प्रचार से सावधान रहने की सलाह भी दी गई है। कई एजेंट और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म भ्रामक दावे करते हैं। छात्रों को सावधानी बरतने और सरकारी वेबसाइटों से जानकारी लेने की सलाह दी गई है।
यह चेतावनी लंबे समय से ज़रूरी थी
छात्र संगठनों और पेरेंट्स ग्रुप्स ने NMC के इस कदम की सराहना की है। उनका कहना है कि यह चेतावनी लंबे समय से ज़रूरी थी, क्योंकि कई छात्रों का भविष्य फर्जी कॉलेजों की वजह से बर्बाद हो चुका है।
डिग्री को भारत में मान्यता नहीं दी जाएगी
बहरहाल NMC अगले कुछ हफ्तों में उन मेडिकल कॉलेजों की सूची भी जारी कर सकती है जिनके डिग्री को भारत में मान्यता नहीं दी जाएगी। साथ ही, विदेशी विश्वविद्यालयों के साथ तालमेल को लेकर नई नीतियों पर काम भी शुरू हो गया है।
कई छात्र ऐसे विदेशी मेडिकल संस्थानों में दाखिला लेकर लौटे
एनएमसी (NMC) के एक वरिष्ठ अधिकारी, जिन्होंने नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर बात कर बताया,”हमने यह एडवाइजरी छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए जारी की है। पिछले कुछ वर्षों में कई छात्र ऐसे विदेशी मेडिकल संस्थानों में दाखिला लेकर लौटे हैं, जिनकी डिग्री भारत में मान्य नहीं है। इससे न केवल उनका समय और पैसा बर्बाद हुआ, बल्कि मानसिक तनाव भी बढ़ा।”
छात्रों को यह ज़रूर तय करना चाहिए
उन्होंने कहा,”विदेशी मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेने से पहले छात्रों को यह ज़रूर सुनिश्चित करना चाहिए कि वह संस्थान NMC के दिशा-निर्देशों के अनुरूप है या नहीं। हमारी कोशिश है कि छात्रों को सही जानकारी समय रहते मिले, ताकि वे ठगी का शिकार न हों।” इनपुट क्रेडिट: NMC Official Portal