scriptविदेश में MBBS करने जाने वाले छात्र हो जाएं सावधान, NMC ने इन कॉलेजों से दूर रहने की दी सख्त चेतावनी | Students going abroad to pursue MBBS should be careful, NMC has given a strict warning to stay away from these colleges | Patrika News
विदेश

विदेश में MBBS करने जाने वाले छात्र हो जाएं सावधान, NMC ने इन कॉलेजों से दूर रहने की दी सख्त चेतावनी

NMC advisory for MBBS abroad: एनएमसी ने विदेश में MBBS करने की योजना बना रहे छात्रों को सावधान किया है।

भारतJul 28, 2025 / 08:40 pm

M I Zahir

NMC advisory for MBBS abroad

विदेश में उच्च शिक्षा। (सांकेतिक फोटो: पत्रिका.)

NMC advisory for MBBS abroad: राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) ने उन भारतीय छात्रों के लिए एक अहम एडवाइजरी जारी की है, जो विदेश जा कर एमबीबीएस (MBBS) की पढ़ाई करने की योजना बना रहे हैं। इस एडवाइजरी में स्पष्ट किया गया है कि कई ऐसे विदेशी मेडिकल कॉलेज हैं जहां पढ़ाई की गुणवत्ता NMC के मानकों के अनुरूप नहीं है। एडवाइजरी में NMC ने कहा है कि कुछ मेडिकल यूनिवर्सिटीज छात्रों (Medical universities students) को अधूरी जानकारी देती हैं और पाठ्यक्रम भी तय मापदंडों के अनुसार नहीं होता। कई कॉलेज ऐसे हैं जो NMC मानकों पर खरे नहीं उतरते और उनकी डिग्री भारत में मान्य नहीं होती। छात्रों को सलाह दी गई है कि वे किसी भी विदेशी संस्थान में दाखिला लेने से पहले उस देश की मेडिकल शिक्षा की अवधि, इंटर्नशिप की अनिवार्यता, लाइसेंसिंग एग्जाम जैसी जरूरी जानकारियां ज़रूर जांच लें।

भारत में डिग्री मान्यता प्राप्त नहीं होगी

NMC ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि कोई छात्र ऐसे कॉलेजों में दाखिला लेता है जो NMC के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करते, तो उनकी भारत में डिग्री मान्यता प्राप्त नहीं होगी और वे भारत में प्रैक्टिस करने के योग्य नहीं होंगे।

सरकारी वेबसाइटों से जानकारी लेने की सलाह दी

विदेशी विश्वविद्यालयों के प्रचार से सावधान रहने की सलाह भी दी गई है। कई एजेंट और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म भ्रामक दावे करते हैं। छात्रों को सावधानी बरतने और सरकारी वेबसाइटों से जानकारी लेने की सलाह दी गई है।

यह चेतावनी लंबे समय से ज़रूरी थी

छात्र संगठनों और पेरेंट्स ग्रुप्स ने NMC के इस कदम की सराहना की है। उनका कहना है कि यह चेतावनी लंबे समय से ज़रूरी थी, क्योंकि कई छात्रों का भविष्य फर्जी कॉलेजों की वजह से बर्बाद हो चुका है।

डिग्री को भारत में मान्यता नहीं दी जाएगी

बहरहाल NMC अगले कुछ हफ्तों में उन मेडिकल कॉलेजों की सूची भी जारी कर सकती है जिनके डिग्री को भारत में मान्यता नहीं दी जाएगी। साथ ही, विदेशी विश्वविद्यालयों के साथ तालमेल को लेकर नई नीतियों पर काम भी शुरू हो गया है।

कई छात्र ऐसे विदेशी मेडिकल संस्थानों में दाखिला लेकर लौटे

एनएमसी (NMC) के एक वरिष्ठ अधिकारी, जिन्होंने नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर बात कर बताया,”हमने यह एडवाइजरी छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए जारी की है। पिछले कुछ वर्षों में कई छात्र ऐसे विदेशी मेडिकल संस्थानों में दाखिला लेकर लौटे हैं, जिनकी डिग्री भारत में मान्य नहीं है। इससे न केवल उनका समय और पैसा बर्बाद हुआ, बल्कि मानसिक तनाव भी बढ़ा।”

छात्रों को यह ज़रूर तय करना चाहिए

उन्होंने कहा,”विदेशी मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेने से पहले छात्रों को यह ज़रूर सुनिश्चित करना चाहिए कि वह संस्थान NMC के दिशा-निर्देशों के अनुरूप है या नहीं। हमारी कोशिश है कि छात्रों को सही जानकारी समय रहते मिले, ताकि वे ठगी का शिकार न हों।”
इनपुट क्रेडिट: NMC Official Portal

Hindi News / World / विदेश में MBBS करने जाने वाले छात्र हो जाएं सावधान, NMC ने इन कॉलेजों से दूर रहने की दी सख्त चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो