पुतिन से मिलने के लिए तैयार हुए ज़ेलेन्स्की
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेन्स्की ( Volodymyr Zelenskyy) ने रविवार को कहा कि वह तुर्की में रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मिलने के लिए तैयार हैं। ज़ेलेन्स्की ने कहा, “कत्लेआम को बढ़ाना सही नहीं है और मैं गुरुवार को तुर्की में पुतिन से मिलने का इंतज़ार कर रहा हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि इस बार रूसी कोई बहाना नहीं बनाएंगे।”
ट्रंप ने बताया ज़रूरी
अमेरिका (United States Of America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कहा कि दोनों देशों के बीच शांति संभव है या नहीं, इसका फैसला करने के लिए पुतिन और ज़ेलेन्स्की के बीच सीधी बातचीत ज़रूरी है। हालांकि क्रेमलिन की तरफ से फिलहाल इस विषय में कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
कब हुई थी आखिरी बार आमने-सामने की बातचीत?
आखिरी बार रूस-यूक्रेन युद्ध (
Russia-Ukraine War) के विषय में दोनों पक्षों के बीच मार्च, 2022 में आमने-सामने की बातचीत हुई थी। यह बातचीत युद्ध शुरू होने के करीब एक महीने के भीतर ही हुई थी। उसके बाद से दोनों पक्षों के बीच आमने-सामने की बातचीत नहीं हुई है।