scriptपाकिस्तानी में पानी का संकट गहराया, उग्र भीड़ ने जलाया मंत्री का घर, दो प्रदर्शनकारियों की मौत | Pakistan Water Crisis Conflict over water Pakistan situation like civil war Sindh province angry | Patrika News
विदेश

पाकिस्तानी में पानी का संकट गहराया, उग्र भीड़ ने जलाया मंत्री का घर, दो प्रदर्शनकारियों की मौत

पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार चोलिस्तान रेगिस्तान की सिंचाई के लिए सिंधु नदी पर छह नहरों के निर्माण की योजना बना रही थी, पर पीपीपी और सिंध प्रांत के अन्य राजनीतिक दल इसका विरोध कर रहे हैं।

भारतMay 22, 2025 / 07:27 am

Siddharth Rai

चोलिस्तान नहर का मुद्दा पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेतृत्व वाली सिंध सरकार और केंद्र की शहबाज शरीफ सरकार के बीच विवाद का विषय बना हुआ है (File Photo)

Pakistan Water Crisis: पाकिस्तान में पानी का संकट अब उग्र जन आक्रोश में बदल चुका है। सिंध प्रांत में विवादित नहर परियोजना को लेकर विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गए हैं। सिंध के गृहमंत्री जियाउल हसन लंजर के आवास को भीड़ ने आग के हवाले कर दिया, दो ट्रेलर फूंक दिए और पुलिस पर गोलियां तक चलीं। पुलिस और प्रदर्शनकारियों की झड़प में दो लोगों की मौत हो गई और एक डीएसपी समेत एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं।
चोलिस्तान नहर का मुद्दा पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के नेतृत्व वाली सिंध सरकार और केंद्र की शहबाज शरीफ सरकार के बीच विवाद का विषय बना हुआ है। पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार चोलिस्तान रेगिस्तान की सिंचाई के लिए सिंधु नदी पर छह नहरों के निर्माण की योजना बना रही थी, पर पीपीपी और सिंध प्रांत के अन्य राजनीतिक दल इसका विरोध कर रहे हैं। उनका आरोप है कि इससे सिंध की खेती और पीने के पानी की स्थिति और खराब हो जाएगी। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में प्रदर्शनकारियों को एके-47 जैसे हथियारों के साथ सड़कों पर घूमते देखा गया है।

पीपीपी और पाकिस्तान सरकार आमने-सामने

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने मंत्री के आवास पर हमले को ‘आतंकी कृत्य’ बताया और हिंसक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं, इस्लामाबाद ने कॉमन इंटरेस्ट्स काउंसिल (CCI) की बैठक के बाद स्पष्ट किया कि जब तक सभी प्रांतों के बीच सहमति नहीं बनती, तब तक कोई नई नहर योजना लागू नहीं की जाएगी।

सिंध प्रांत में जल संकट क्यों?

पाकिस्तान पहले ही जल संकट से जूझ रहा है। सिंध में पानी की भारी कमी है। किसानों का कहना है कि आइएमएफ के दबाव में फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) बंद कर दिया गया है, जमीनें जबरन छीनकर कॉरपोरेट खेती के लिए दी जा रही हैं और सेना भी कृषि क्षेत्र में मुनाफे के लिए दखल दे रही है। सिंध में जल संकट और हिंसा का सीधा कारण पाकिस्तान की आंतरिक जल-नीति और केंद्र-पंजाब का पक्षपातपूर्ण रवैया है।

Hindi News / World / पाकिस्तानी में पानी का संकट गहराया, उग्र भीड़ ने जलाया मंत्री का घर, दो प्रदर्शनकारियों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो