scriptब्रिटेन ने हटाया पाकिस्तान की उड़ानों से प्रतिबंध, PIA फिर से उड़ान भरने को तैयार | pakistan-airlines-ban-lifted-uk-flights-resume-pia-safety-clearance | Patrika News
विदेश

ब्रिटेन ने हटाया पाकिस्तान की उड़ानों से प्रतिबंध, PIA फिर से उड़ान भरने को तैयार

Pakistan Airlines ban lifted:ब्रिटेन ने पांच साल बाद पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) पर लगा प्रतिबंध हटा लिया है।

भारतJul 16, 2025 / 06:10 pm

M I Zahir

Pakistan Airlines ban lifted

ब्रिटेन ने पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस पर लगा प्रतिबंध हटा दिया है। (फोटो: एएनआई.)

Pakistan Airlines ban lifted: ब्रिटेन ने पाकिस्तान की सरकारी एयरलाइन PIA (पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस) पर लगाया गया 5 साल पुराना प्रतिबंध हटा दिया (Pakistan Airlines ban lifted) है। अब यह एयरलाइन फिर से ब्रिटेन के लिए उड़ानें (PIA UK flights resume)शुरू कर सकेगी। ध्यान रहे कि जून 2020 में कराची में हुए एक बड़े विमान हादसे के बाद PIA पर यह प्रतिबंध (UK aviation ban on Pakistan) लगाया गया था। इस हादसे में लगभग 100 लोगों की जान गई थी। रिपोर्ट में हादसे का कारण पायलटों और एयर ट्रैफिक कंट्रोल की मानवीय भूल बताया गया था। हादसे के बाद यह तथ्य भी सामने आया था कि PIA के कई पायलटों के लाइसेंस फर्जी या संदिग्ध थे। इसके चलते ब्रिटेन और यूरोपीय यूनियन ने सुरक्षा (Pakistan flight safety)कारणों से PIA की उड़ानों पर रोक लगा दी थी।

ब्रिटेन के फैसले से पाकिस्तान को राहत

ब्रिटेन में पाकिस्तान के उच्चायोग ने पुष्टि की है कि वायु सुरक्षा समिति की ओर से सुरक्षा मानकों में सुधार देखने के बाद यह निर्णय लिया गया है। अब PIA को ब्रिटेन के एयरस्पेस से प्रतिबंधित देशों की सूची से हटा दिया गया है।

यूरोप में पहले ही मिली थी मंजूरी

ब्रिटेन से पहले यूरोपीय यूनियन ने भी PIA पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया था। जनवरी 2024 में यूरोप के लिए उड़ानें फिर से शुरू की गई थीं।

PM शहबाज शरीफ ने फैसले का स्वागत किया

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस फैसले का स्वागत किया और इसे देश के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया है। उन्होंने कहा कि यह कदम ब्रिटेन में बसे पाकिस्तानियों के लिए भी एक राहत है।

PIA जल्द फिर से उड़ान भरेगी

PIA ने घोषणा की है कि वह जल्द से जल्द ब्रिटेन के लिए उड़ान सेवाएं शुरू करेगी। पहली उड़ान इस्लामाबाद से मैनचेस्टर के लिए चलाई जाएगी।

पाक सरकार ने कहा – निजीकरण की प्रक्रिया जारी

PIA की आर्थिक हालत अभी भी खराब है। इस एयरलाइन पर भारी कर्ज है और संचालन में भी कई समस्याएं हैं। पाक सरकार इसे निजी हाथों में सौंपने के प्रयास में है, हालांकि 2024 में एक डील फेल हो गई थी।

Hindi News / World / ब्रिटेन ने हटाया पाकिस्तान की उड़ानों से प्रतिबंध, PIA फिर से उड़ान भरने को तैयार

ट्रेंडिंग वीडियो