scriptOperation Sindoor: भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद स्थिति पर बारीकी से नज़र रख रहा है अमेरिका | Operation Sindoor: USA monitoring situation after Indian air strikes in Pakistan | Patrika News
विदेश

Operation Sindoor: भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद स्थिति पर बारीकी से नज़र रख रहा है अमेरिका

Operation Sindoor Live Updates: भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद अमेरिका ने पूरी स्थिति पर नज़र बनाई हुई है।

भारतMay 08, 2025 / 10:34 am

Tanay Mishra

India Prime Minister Narendra Modi, American President Donald TRump and Pakistani PM Shehbaz Sharif

India Prime Minister Narendra Modi, American President Donald TRump and Pakistani PM Shehbaz Sharif

भारत (India) के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) से पाकिस्तान (Pakistan) में खलबली मच गई है। भारतीय आर्मी और एयर फोर्स ने मिलकर पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terrorist Attack) का बदला लेते हुए आधी रात को पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले किए। भारतीय सेना ने पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल के आतंकी ठिकानों पर मिसाइलें दागते हुए हड़कंप मचा दिया। भारत के इस मिशन पर दुनियाभर के देशों की तरफ से प्रतिक्रिया सामने आ रही है। अमेरिका (United States Of America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने भी इस मामले में प्रतिक्रिया जाहिर की है।

क्या कहा ट्रंप ने?

भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, “यह शर्म की बात है। हमने पाकिस्तान पर भारत की एयरस्ट्राइक्स के बारे में सुना। दोनों देश लंबे समय से लड़ रहे हैं। मैं बस यही उम्मीद करता हूं कि यह बहुत जल्दी खत्म हो जाए।”


यह भी पढ़ें

भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से डरा पाकिस्तान! गिड़गिड़ाया और सरेंडर करने को हुआ तैयार

स्थिति पर बारीकी से नज़र रख रहा है अमेरिका

भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद अमेरिका पूरी स्थिति पर बारीकी से नज़र रख रहा है। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो (Marco Rubio) ने इस बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, “मैं भारत और पाकिस्तान के बीच स्थिति पर बारीकी से नज़र रख रहा हूं। मैं राष्ट्रपति ट्रंप की टिप्पणी से सहमत हूं और उम्मीद करता हूं कि भारत की कार्रवाई जल्द ही समाप्त हो जाएगी और शांतिपूर्ण समाधान के लिए भारतीय और पाकिस्तानी नेतृत्व दोनों के बीच बातचीत होगी।”

अमेरिकी सरकार ले रही अपडेट

ट्रंप प्रशासन भारत और अमेरिका के बढ़ते तनाव पर पूरी नज़र बनाए हुए हैं। भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की हर डिटेल पर अमेरिकी सरकार अपडेट ले रही है, जिससे उसे पूरी स्थिति के बारे में सही से पता रहे। इसके साथ ही अमेरिकी विदेश मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय के अधिकारी लगातार इस मामले को मॉनिटर कर रहे हैं।

सरेंडर करने के लिए तैयार पाकिस्तान!

भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद अब पाकिस्तान सरेंडर करने के लिए तैयार हो गया है। रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ (Khawaja Asif) ने एक इंटरव्यू में कहा, “हम सिर्फ अपनी रक्षा करना चाहते हैं। पाकिस्तान कभी भी युद्ध नहीं चाहता और हमने पहले ही साफ कर दिया था कि हम भारत के खिलाफ कोई जंग नहीं छेड़ेंगे। भारत से किसी भी तरह की जंग पाकिस्तान के लिए सही नहीं है और भारत के लिए भी युद्ध सही विकल्प नहीं है। हम भारत के खिलाफ कोई भी कदम नहीं उठाएंगे, लेकिन भारत को भी अपनी कार्रवाई रोकनी होगी।”



यह भी पढ़ें

भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से डरा पाकिस्तान! गिड़गिड़ाया और सरेंडर करने को हुआ तैयार

Hindi News / World / Operation Sindoor: भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद स्थिति पर बारीकी से नज़र रख रहा है अमेरिका

ट्रेंडिंग वीडियो