scriptNew York Gunfire: न्यूयॉर्क में कॉर्पोरेट ऑफिस बिल्डिंग में गोलीबारी, पुलिसकर्मी समेत 5 लोगों की मौत | New York Shootout: Five people including one police officer and shooter killed in Midtown Manhattan shooting | Patrika News
विदेश

New York Gunfire: न्यूयॉर्क में कॉर्पोरेट ऑफिस बिल्डिंग में गोलीबारी, पुलिसकर्मी समेत 5 लोगों की मौत

New York Shootout: अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में सोमवार की शाम को गोलीबारी का एक और मामला सामने आया है। इस घटना में 5 लोगों ने अपनी जान गंवा दी।

भारतJul 29, 2025 / 01:39 pm

Tanay Mishra

Shootout in New York

Shootout in New York (Photo – @Nem_Famous on social media)

अमेरिका (United States of America) में गन वॉयलेंस (Gun Violence) एक गंभीर समस्या है, जिसका कहर रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। अमेरिका में आए दिन ही गोलीबारी की घटनाएं घटित होती रहती हैं। पब्लिक प्लेस हो या फिर प्राइवेट प्लेस, अमेरिका में कहीं भी गोलीबारी हो सकती है और कोई भी जगह इससे सुरक्षित नहीं है। अब अमेरिका में गोलीबारी का एक और मामला सामने आया है। यह मामला न्यूयॉर्क (New York) शहर का है।

कॉर्पोरेट ऑफिस बिल्डिंग में गोलीबारी

न्यूयॉर्क के मिडटाउन मैनहैट्टन (Midtown Manhattan) में सोमवार की शाम को 345 पार्क एवेन्यू स्थित एक कॉर्पोरेट ऑफिस बिल्डिंग में गोलीबारी का मामला सामने आया है। हमलावर बंदूक लेकर बिल्डिंग में घुसा और गोलीबारी कर दी।

5 लोगों की मौत

गोलीबारी की इस घटना में 5 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक पुलिसकर्मी और खुद हमलावर भी शामिल है, जिसने खुद को गोली मारकर अपनी ही जाने ले ली।

6 लोग घायल

इस घटना में 6 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से एक पुलिसकर्मी समेत दो लोगों की हालत नाज़ुक बताई जा रही है।

मामले की जांच शुरू

पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। हमलावर का नाम शेन तमुरा (Shane Tamura) बताया जा रहा है। उसकी उम्र 27 वर्ष थी और वह लास वेगास के रहने वाला था। हालांकि उसने इस घटना को अंजाम क्यों दिया, फिलहाल इस बारे में जानकारी सामने नहीं आई है।

गन वॉयलेंस के दलदल में धंस चुका है अमेरिका

अमेरिका, गन वॉयलेंस के दलदल में धंस चुका है। अमेरिका में गन खरीदना उतना ही आसान है जितना भारत में सब्जी खरीदना। वहाँ गन की खरीद पर कोई सख्त कानून नहीं है। इसी वजह से अमेरिका में हर साल गोलीबारी के कई मामले देखने को मिलते हैं और कई लोग अपनी जान गंवा देते हैं और इन मामलों में किसी तरह की कमी नहीं हो रही है।

Hindi News / World / New York Gunfire: न्यूयॉर्क में कॉर्पोरेट ऑफिस बिल्डिंग में गोलीबारी, पुलिसकर्मी समेत 5 लोगों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो