कॉर्पोरेट ऑफिस बिल्डिंग में गोलीबारी
न्यूयॉर्क के मिडटाउन मैनहैट्टन (Midtown Manhattan) में सोमवार की शाम को 345 पार्क एवेन्यू स्थित एक कॉर्पोरेट ऑफिस बिल्डिंग में गोलीबारी का मामला सामने आया है। हमलावर बंदूक लेकर बिल्डिंग में घुसा और गोलीबारी कर दी।
5 लोगों की मौत
गोलीबारी की इस घटना में 5 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक पुलिसकर्मी और खुद हमलावर भी शामिल है, जिसने खुद को गोली मारकर अपनी ही जाने ले ली।
6 लोग घायल
इस घटना में 6 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से एक पुलिसकर्मी समेत दो लोगों की हालत नाज़ुक बताई जा रही है।
मामले की जांच शुरू
पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। हमलावर का नाम शेन तमुरा (Shane Tamura) बताया जा रहा है। उसकी उम्र 27 वर्ष थी और वह लास वेगास के रहने वाला था। हालांकि उसने इस घटना को अंजाम क्यों दिया, फिलहाल इस बारे में जानकारी सामने नहीं आई है।
गन वॉयलेंस के दलदल में धंस चुका है अमेरिका
अमेरिका, गन वॉयलेंस के दलदल में धंस चुका है। अमेरिका में गन खरीदना उतना ही आसान है जितना भारत में सब्जी खरीदना। वहाँ गन की खरीद पर कोई सख्त कानून नहीं है। इसी वजह से अमेरिका में हर साल गोलीबारी के कई मामले देखने को मिलते हैं और कई लोग अपनी जान गंवा देते हैं और इन मामलों में किसी तरह की कमी नहीं हो रही है।