आतंकियों के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा
पीओके के एक गांव में लश्कर के आतंकी, बच्चों को आतंकी बनाने की कोशिश कर रहे थे। जब स्थानीय लोगों को इस बारे में पता चला, तो उनका गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने आतंकियों को सबक सिखाने का फैसला लिया।
आतंकियों को पीटा, जूते मारकर भगाया
बच्चों को आतंकी बनाने की कोशिश करने वाले कई आतंकियों को स्थानीय लोगों ने लातों-घूंसों से पीटा। इनमें लश्कर की शाखा जेकेयूएम का कमांडर रिजवान हनीफ भी है। लात घूंसों से पिटाई करने के बाद स्थानीय लोगों ने उन आतंकियों को जूते मारकर भगाया।
आतंकियों को समर्थन और उनकी गतिविधियों पर बैन
पीओके के एक नेता ने कहा है कि गांव के बुज़ुर्गों और युवाओं ने अब एक सार्वजनिक ‘जिरगा’ (पंचायत) बुलाने की योजना बनाई है। इस पंचायत में आतंकियों को किसी भी तरह के समर्थन और उनकी गतिविधियों पर बैन लगाया जाएगा।