पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की गिरफ्तारी को दो साल पूरे, देशभर में आज विरोध प्रदर्शन करेंगे पीटीआई समर्थक
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की गिरफ्तारी को दो साल पूरे हो गए हैं। ऐसे में आज उनकी पार्टी पीटीआई के समर्थक देशभर में इमरान की गिरफ्तारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे।
पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व पीएम इमरान खान (Imran Khan) को आज, 5 अगस्त के दिन ही दो साल पहले गिरफ्तार किया गया था। तब से अब तक इमरान जेल में ही बंद हैं और फिलहाल उनके जेल से बाहर आने के कोई आसार नज़र नहीं आ रहे हैं। जेल से बाहर आने के लिए इमरान कई प्रयास कर चुके हैं, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। इमरान पर लगे साइफर मामले और तोशाखाना मामले में उन्हें राहत मिल चुकी है, लेकिन गैर-इस्लामिक शादी और अल-कादिर ट्रस्ट से जुड़े भूमि भ्रष्टाचार मामले में उनकी सज़ा अभी भी बरकरार है। गैर-इस्लामिक शादी के मामले में इमरान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी (Bushra Bibi) को 7-7 साल की जेल और अल-कादिर ट्रस्ट से जुड़े भूमि भ्रष्टाचार मामले में दोनों को 14-14 साल की जेल की सज़ा मिली हुई है।
इमरान की गिरफ्तारी के विरोध में आज उनकी पार्टी पीटीआई – पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के कार्यकर्ता देशभर में विरोध प्रदर्शन करेंगे। विरोध प्रदर्शन में पार्टी के वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे।
“फ्री इमरान खान मूवमेंट”
पीटीआई समर्थक देशभर में “फ्री इमरान खान मूवमेंट” नाम का आंदोलन चलाएंगे और नेता की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए उनकी, बुशरा और पार्टी के अन्य वो लोग जो इस समय जेल में बंद हैं, की रिहाई की मांग उठाएंगे। यह आंदोलन इमरान और अन्य लोगों की रिहाई तक जारी रखने की बात कही गई है।
अलर्ट मोड पर पुलिस
पीटीआई के देशव्यापी विरोध प्रदर्शन से पहले ही पाकिस्तानी पुलिस अलर्ट मोड पर है। बताया जा रहा है कि सरकार के आदेश पर गिरफ्तारियाँ भी शुरू की जा चुकी है। सरकार को इस बात का डर है कि “फ्री इमरान खान मूवमेंट” से देशभर में स्थिति काफी बिगड़ सकती है। इसी बात को ध्यान रखते हुए पुलिस चौकन्नी हो गई है।
इमरान के कार्यकाल के दौरान कैसे थे भारत-पाकिस्तान संबंध?
इमरान के कार्यकाल के दौरान भारत-पाकिस्तान संबंधों में गिरावट देखने को मिली। दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा, कूटनीतिक प्रयासों में कमी आई और संबंधों को सुधारने की दिशा में पाकिस्तान की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। कश्मीर विवाद, आतंकवाद और भिन्न राजनीतिक विचारधाराओं की वजह से संबंधों में दरार बढ़ती ही चली गई, जिसमें अभी भी सुधार नहीं हुआ है।
Flags of India and Pakistan (Representational Photo)
Hindi News / World / पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की गिरफ्तारी को दो साल पूरे, देशभर में आज विरोध प्रदर्शन करेंगे पीटीआई समर्थक