scriptट्रंप की हो सकती है हत्या, ईरानी अधिकारी ने कहा- वह घर में भी सुरक्षित नहीं, एक ड्रोन आएगा और… | Iran supreme commander Close Person threatens to kill US President Donald Trump | Patrika News
विदेश

ट्रंप की हो सकती है हत्या, ईरानी अधिकारी ने कहा- वह घर में भी सुरक्षित नहीं, एक ड्रोन आएगा और…

ईरान ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हत्या की धमकी दी है। ईरान के सुप्रीम लीडर के करीबी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप फ्लोरिडा स्थित अपने घर में भी सुरक्षित नहीं है।

भारतJul 10, 2025 / 08:14 am

Pushpankar Piyush

Donald Trump (Photo- ANI)

ईरान (Iran) ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) को हत्या की धमकी दी है। ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्ला अली खामेनेई (Ayatollah Ali Khamenei) के सलाहकार जवाद लारीजानी ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप अपने घर पर भी सुरक्षित नहीं हैं। वह फ्लोरिडा (Florida) स्थित अपने आवास मार ए लागो में जब धूप सेंक रहे होंगे तो उन पर हमला हो सकता है। उन्होंने कहा कि धूप में लेटे हुए अमेरिकी राष्ट्रपति पर एक छोटे ड्रोन का हमला करना आसान होगा। लारीजानी ने कहा कि ट्रंप ने ऐसा कुछ कर दिया है कि अब वह खुले में नहीं रहे सकते हैं। जब वह अपने घर पर पेट के बल लेटकर धूप सेंक रहे होंगे तो उन पर एक छोटा ड्रोन गिर सकता है।

10 करोड़ डॉलर का इनाम इकट्ठा करना है

इस धमकी के साथ ही ईरानी नेता ने एक क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म की पेशकश की है। ब्लड पैक्ट या फारसी में अहदे खून नामक प्लेटफॉर्म की स्थापना सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई का मजाक उड़ाने और उन्हें धमकाने वालों के खिलाफ प्रतिशोध के लिए की गई। ईरानी अधिकाीर ने कहा कि 7 जुलाई तक इस साइट ने 2 करोड़ डॉलर से ज्यादा की राशि जुटाई है। बताया जाता है कि इसका घोषित उद्देश्य अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या के लिए 10 करोड़ डॉलर का इनाम इकट्ठा करना है।
प्लेटफॉर्म के होम पेज पर लिखा है कि हम अल्लाह के दुश्मनों और अली खामेनेई की जान को खतरा पैदा करने वालों को न्याय के कटघरे में लाने वाले किसी भी व्यक्ति को इनाम देने का संकल्प लेते हैं। बता दें कि साल 2020 में डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान ईरान के IRGC के प्रमुख कासिम सुलेमानी की हत्या की मंजूरी दी थी। सुलेमानी को ईराक में अमेरिकी हमले में मार दिया गया था। अमेरिकी अधिकारियों ने खुलासा किया है कि IRGC प्रमुख ट्रंप की हत्या के प्रयास की योजना बनाने में शामिल थे।

तीन परमाणु ठिकानों को बनाया निशाना

बता दें कि ईरान-इजरायल जंग के दौरान अमेरिका खुले तौर पर इजरायल के साथ आया। उसने ईरान के तीन मुख्य परमाणु ठिकानों (Nuclear Site) फोर्डो नतांज और इस्फहान पर हमला किया। अमेरिकी वायुसेना ने फोर्डो न्यूक्लियर साइट पर हमले के लिए B-2 स्पिरिट स्टील्थ बॉम्बर विमान का इस्तेमाल किया। अन्य दो पर उसने 400 मील दूर पनडुब्बी से मिसाइलें लॉन्च की। बताया जा रहा है कि स्टील्थ बॉम्बर विमान (Bomber Jets) से अमेरिकी वायुसेना ने MOP (मैसिव ऑर्डनेंस पेनिट्रेटर) बम गिराए थे। इस हमले से ईरान के परमाणु कार्यक्रम को व्यापक नुकसान पहुंचा।

Hindi News / World / ट्रंप की हो सकती है हत्या, ईरानी अधिकारी ने कहा- वह घर में भी सुरक्षित नहीं, एक ड्रोन आएगा और…

ट्रेंडिंग वीडियो