इमिग्रेशन प्रोसेस हुई आसान
न्यूज़ीलैंड ने भारत समेत 9 देशों के छात्रों और स्किल प्रोफेशनल्स के लिए इमिग्रेशन प्रोसेस आसान कर दिया है। इमिग्रेशन न्यूज़ीलैंड ने ‘क्वालिफिकेशन एग्जेमप्ट फ्रॉम असेसमेंट’ (एलक्यूइए) लिस्ट को विस्तार दिया है। अपडेटेड लिस्ट के बाद इसमें शामिल देशों के लोगों की विदेशी क्वालिफिकेशन को बिना ‘इंटरनेशनल क्वालिफिकेशन असेसमेंट’ के मान्यता दी जाएगी।कौनसे देश हुए लिस्ट में शामिल?
◙ भारत (India)◙ फ्रांस (France)
◙ जर्मनी (Germany)
◙ इटली (Italy)
◙ सिंगापुर (Singapore)
◙ दक्षिण कोरिया (South Korea)
◙ श्रीलंका (Sri Lanka)
◙ स्वीडन (Sweden)
◙ स्विट्रज़लैंड (Switzerland)