टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद गिरा हेलिकॉप्टर
मलेशिया के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने कहा कि हेलिकॉप्टर सुबह 9.51 बजे तंजुंग कुपांग पुलिस स्टेशन से उड़ान भरी थी, लेकिन चंद मिनटों में तकनीकी खराबी के कारण इसे आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी। यह लैंडिंग नदी में जाकर हुई। नदी में गिरने के तुरंत बाद समुद्री पुलिस बल ने सभी पांचों क्रू मेंबर्स को बचाया और उन्हें पास के मलेशियाई समुद्री प्रवर्तन एजेंसी जेटी पर लगाया गया। मलेशियाई नागरिक उड्डयन नियामक ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
30 साल पुराना था हेलिकॉप्टर
हादसे का शिकार हुआ हेलिकॉप्टर फ्रांस में निर्मित एयर बस AS355N मॉडल था। नागरिक उड्डयन ने बताया कि यह एक लाइट यूटिलिटी सिंगल रोटर हेलिकॉप्टर है। इसका प्रोडक्शन 1975 से 2016 तक हुआ था। इस हेलिकॉप्टर का उपयोग दुनियाभर में सुरक्षा बलों, प्राइवेट चार्टर और कॉर्पोरेट सेवाओं द्वारा किया जाता है। बताया जाता है कि मलेशियाई पुलिस को यह हेलिकॉप्टर 1996 में डिलीवर किया गया था। 2023 के नवंबर में इन्हें बदलने के लिए नए टेंडर बुलाए गए थे।
अमेरिका में हुआ था हेलिकॉप्टर क्रैश
इस साल अप्रैल में अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। संतुलन बिगड़ने के बाद हेलिकॉप्टर हडसन नदी में क्रैश हो गया। हादसे में हेलिकॉप्टर में बैठे सभी 6 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में इंजीनियरिंग कंपनी सीमेंस के CEO ऑगस्टिन एस्कोबार, उनकी पत्नी मर्स कैंपरुबी और उनके तीन बच्चे शामिल थे।