सूडान में हैजा का कहर
सूडान के दारफुर (Darfur) क्षेत्र में एक महामारी ने लोगों में चिंता पैदा कर दी है। हम बात कर रहे हैं हैजा (Cholera) की, जिससे स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है।
अब तक 40 लोगों की मौत
सूडान के दारफुर क्षेत्र में हैजा की वजह से अब तक 40 लोगों की मौत हो चुकी है। ये मौतें पिछले एक हफ्ते में हुई हैं। सूडान में डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स टीम की तरफ से इस बारे में जानकारी दी गई है। साथ ही मरने वालों का आंकड़ा बढ़ने की संभावना भी बनी हुई है।
कई मरीजों का किया गया इलाज
दारफुर क्षेत्र में पिछले कुछ समय में डॉक्टर्स ने हैजा से पीड़ित करीब 2,300 मरीजों का इलाज किया है। सूडान में गंदगी एक बड़ी समस्या है और भोजन के साथ ही पानी में भी काफी गंदगी मिल रही है। इस वजह से ही सूडान में कई जगह हैजा फैल रहा है।