scriptपाकिस्तान में जोर का बम धमाका, 5 लोगों की मौत | Bomb blast in Pakistan killed 5 people | Patrika News
विदेश

पाकिस्तान में जोर का बम धमाका, 5 लोगों की मौत

Pakistan Blast: पाकिस्तान में एक और बम धमाके का मामला सामने आया है। इसे आतंकी हमला बताया जा रहा है, जिसमें जान-माल का नुकसान हुआ।

भारतJul 03, 2025 / 10:16 am

Tanay Mishra

Bomb blast in Pakistan

Bomb blast in Pakistan (Photo – Nabila Jamal on social media)

पाकिस्तान (Pakistan) में एक और बम धमाके (Bomb Blast) ने खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) को दहला दिया है। बुधवार को प्रांत के बाजौर (Bajaur) जिले की खार (Khar) तहसील में बम धमाके का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार सड़क किनारे खड़ी एक सरकारी गाड़ी में बम लगा हुआ था, जो अचानक से फट गया, जिससे जोर का धमाका हुआ। इससे इलाके में हड़कंप मच गया और लोग चीखते हुए इधर-उधर भागने लगे।

5 लोगों की हुई मौत

पाकिस्तान में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बाजौर जिले की खार तहसील में हुए बम धमाके में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बाजौर जिले की पुलिस के अधिकारी वकास रफीक ने इसकी पुष्टि की।

मृतकों में असिस्टेंट कमिश्नर भी शामिल

हादसे के बाद आई रिपोर्ट में मृतकों के बारे में जानकारी दी गई। इसमें बताया गया कि मरने वालों में असिस्टेंट कमिश्नर फैसल इस्माइल, तहसीलदार अब्दुल वकील, सूबेदार नूर हकीम, पुलिस कॉन्स्टेबल राशिद और एक नागरिक शामिल हैं।

यह भी पढ़ें

पानी में डूबा यात्रियों से भरा जहाज, इंडोनेशिया में 4 लोगों की मौत और 38 अभी भी लापता


18 लोग घायल

इस बम धमाके में 18 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। इनमें से कुछ लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

टीटीपी ने ली धमाके की ज़िम्मेदारी

बम धमाके के बाद से ही इस बात की आशंका जताई जा रही थी कि यह एक आतंकी हमला है। कुछ देर बाद ही आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान – टीटीपी (Tehrik-e-Taliban Pakistan – TTP) ने इसकी ज़िम्मेदारी भी ले ली।

Hindi News / World / पाकिस्तान में जोर का बम धमाका, 5 लोगों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो