scriptColdplay Scandal: पति के अफेयर के बाद 20 करोड़ के घर में अकेली रह रहीं एंडी बायरन की वाइफ अब क्या करेंगी ? | andy-byers-wife-lives-separately-after-coldplay-kisscam-scandal-in-2-4-million-home | Patrika News
विदेश

Coldplay Scandal: पति के अफेयर के बाद 20 करोड़ के घर में अकेली रह रहीं एंडी बायरन की वाइफ अब क्या करेंगी ?

Andy Byers Coldplay scandal wife separation: कोल्डप्ले के किस-कैम विवाद के बाद एंडी बायरन की पत्नी मेगन ने उनसे दूरी बना ली है। रिपोर्ट के अनुसार वह अब ₹20 करोड़ के घर में अकेले रह रही हैं।

भारतJul 24, 2025 / 04:28 pm

M I Zahir

Andy Byron Viral Video Coldplay Concert

एंडी बायरन कोल्डप्ले के एक कॉन्सर्ट में क्रिस्टिन कैबोट के साथ गलबहियां करते हुए कैमरे में कैद हुए। ( फोटो: X Handle Sarina Dion.)

Andy Byers Coldplay scandal wife separation: कोल्डप्ले के एक कॉन्सर्ट में सामने आए किस-कैम विवाद (Andy Byers Coldplay scandal) के बाद, टेक्नोलॉजी कंपनी के पूर्व सीईओ एंडी बायरन की पत्नी मेगन बायरन अब अकेले (Andy Byers Coldplay scandal wife separation) रह रही हैं। रिपोर्टों के अनुसार, वह इस समय परिवार के 20 करोड़ के मेन (Maine) स्थित घर ((Megan Byers ₹20 crore house) )में रह रही हैं और अपनी शादी को लेकर गंभीर विचार कर रही हैं। बताया जा रहा है कि बायरन को बोस्टन में आयोजित कोल्डप्ले के शो के दौरान अपनी ही कंपनी की एचआर हेड क्रिस्टिन कैबट के साथ बेहद नज़दीकी अंदाज़ में देखा गया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे उनकी पारिवारिक छवि को बड़ा झटका लगा।

उन्हें तसल्ली देने कई रिश्तेदार पहुंच रहे

रिपोर्टों में कहा गया है कि मेगन इस वक्त मैसाचुसेट्स के नॉर्थबोरो स्थित वैवाहिक घर से करीब 106 मील दूर मेन वाले घर में हैं। उन्हें सांत्वना देने के लिए उनके परिजन, विशेष रूप से उनकी बड़ी बहन मौरा भी, सप्ताहांत में वहां पहुंचे।

सोशल मीडिया से हटाया पति का नाम और पारिवारिक तस्वीरें

मेगन ने इस विवाद के बाद अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल में बदलाव किए हैं। उन्होंने फेसबुक पर अपने पति का नाम हटाकर पुराने उपनाम “केरिगन” को दोबारा इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। साथ ही, उन्होंने अपनी पारिवारिक तस्वीरें भी प्रोफाइल से हटा दी हैं ,जिनमें उनके बेटों के साथ छुट्टियां और पारिवारिक समारोह के पल शामिल थे।

कंपनी का जवाब और एंडी बायरन का इस्तीफा

इस विवाद के बाद, एंडी बायरन और क्रिस्टिन कैबट को छुट्टी पर भेज दिया गया था। बाद में, एंडी ने सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया जिसे निदेशक मंडल ने स्वीकार कर लिया। कंपनी “एस्ट्रोनॉमर” ने सार्वजनिक बयान में कहा कि वह अपने मूल्यों और जवाबदेही को बहुत गंभीरता से लेती है। बयान में कहा गया, “हमारे नेतृत्वकर्ताओं से उच्च मानकों की उम्मीद की जाती है, और हालिया घटनाओं में यह उम्मीद पूरी नहीं हुई।”

मेगन अब भी सार्वजनिक बयान से दूर

अब तक मेगन बायरन ने अपने पति के कथित अफेयर या वैवाहिक स्थिति पर सार्वजनिक रूप से कोई बयान नहीं दिया है। लेकिन उनके मौन और सोशल मीडिया पर किए गए बदलाव से यह साफ है कि मामला अब गंभीर मोड़ पर है।

Hindi News / World / Coldplay Scandal: पति के अफेयर के बाद 20 करोड़ के घर में अकेली रह रहीं एंडी बायरन की वाइफ अब क्या करेंगी ?

ट्रेंडिंग वीडियो