scriptटेक ऑफ करने के लिए तैयार था प्‍लेन तभी इंजन में फंस गया व्यक्ति, जानें फिर क्या हुआ | A person died after getting stuck in the engine of a plane in Italy | Patrika News
विदेश

टेक ऑफ करने के लिए तैयार था प्‍लेन तभी इंजन में फंस गया व्यक्ति, जानें फिर क्या हुआ

घटना के बाद मिलान बर्गमो हवाई अड्डे पर सभी उड़ानें लगभग दो घंटे के लिए निलंबित कर दी गईं। इस दौरान कम से कम 19 उड़ानें रद्द हुईं या विलंबित हुईं, और कई विमानों को आसपास के हवाई अड्डों की ओर मोड़ दिया गया। 

भारतJul 08, 2025 / 10:36 pm

Ashib Khan

विमान के इंजन में फंसने से व्यक्ति की मौत (Photo-X)

इटली के मिलान शहर में स्थित बर्गमो-ओरियो अल सेरियो हवाई अड्डे पर मंगलवार को एक भयानक हादसा हुआ। एक व्यक्ति की विमान के इंजन में फंसने के कारण दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब एक वोलोटिया एयरलाइंस का एयरबस A319 विमान स्पेन के अस्टुरियस के लिए उड़ान भरने की तैयारी कर रहा था। ऐसा माना जा रहा है कि वह व्यक्ति हवाई पट्टी पर दौड़ता हुआ आया था। 

एयरपोर्ट पर सुबह हुई घटना

इटली के प्रमुख समाचार पत्र के अनुसार, यह घटना सुबह करीब 10:20 बजे हुई। व्यक्ति न तो यात्री था और न ही हवाई अड्डे का कर्मचारी। बताया जा रहा है कि उसने टर्मिनल के पास अपनी कार छोड़ी, सामान दावा क्षेत्र में एक सुरक्षा दरवाजे को तोड़कर रनवे की ओर दौड़ लगा दी। 

व्यक्ति को बचाने का नहीं मिला मौका

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वह पुलिस के पीछा करने के बावजूद विमान की ओर भागा और चल रहे इंजन के पास पहुंच गया। जैसे ही वह विमान के दाहिने इंजन के करीब पहुंचा, उसे तेज गति से घूम रहे टरबोफैन इंजन ने खींच लिया, जिसके परिणामस्वरूप उसकी तत्काल मृत्यु हो गई। यह विमान टैक्सीवे पर था और पुशबैक प्रक्रिया पूरी कर रहा था। इस दौरान इंजन की गति इतनी तीव्र थी कि व्यक्ति को बचाने का कोई मौका नहीं मिला। 

दो घंटे तक उड़ानें की निलंबित

हादसे के बाद विमान को तुरंत रोक दिया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इस भयावह घटना के बाद मिलान बर्गमो हवाई अड्डे पर सभी उड़ानें लगभग दो घंटे के लिए निलंबित कर दी गईं। इस दौरान कम से कम 19 उड़ानें रद्द हुईं या विलंबित हुईं, और कई विमानों को आसपास के हवाई अड्डों की ओर मोड़ दिया गया। 

एजेंसियां कर रही है जांच

हवाई अड्डा प्रबंधन कंपनी SACBO ने एक बयान में कहा कि टैक्सीवे पर हुई इस घटना की जांच कानून प्रवर्तन एजेंसियां कर रही हैं। दोपहर तक हवाई यातायात सामान्य हो गया, लेकिन इस हादसे ने यात्रियों और कर्मचारियों के बीच भय और अव्यवस्था का माहौल पैदा कर दिया।

विमान में थे 154 यात्री 

बता दें कि इटली की नागरिक उड्डयन प्राधिकरण और स्थानीय पुलिस इस घटना की गहन जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि व्यक्ति ने ऐसा क्यों किया और वह सुरक्षा व्यवस्था को तोड़कर रनवे तक कैसे पहुंचा। वोलोटिया एयरलाइंस ने एक बयान जारी कर कहा कि वह इस घटना की जांच में पूर्ण सहयोग कर रही है और प्रभावित यात्रियों व चालक दल को मनोवैज्ञानिक सहायता प्रदान की जा रही है। विमान में सवार 154 यात्री और 6 चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं।

Hindi News / World / टेक ऑफ करने के लिए तैयार था प्‍लेन तभी इंजन में फंस गया व्यक्ति, जानें फिर क्या हुआ

ट्रेंडिंग वीडियो