बनारस में नाव से शराब की दुकान पहुंचे युवक
वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ युवक नाव में बैठकर शराब खरीदने पहुंचे हैं। आस-पास पानी ही पानी नजर आ रहा है। वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र के कोनिया इलाके के विजयीपुरा का वायरल वीडियो बताया जा रहा है। वीडियो में देख सकते हैं कि नाव चलाते हुए युवक देशी शराब की दुकान पहुंचे, जहां पर जलभराव है। लबालब पानी दुकान के सामने की ओर दिखाई दे रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
वरुणा नदी के किनारे ये इलाका बसा है। शराब खरीदने पहुंचे युवकों का कहना है, ”नैया से दारू लेने आए हैं।” पानी जिस तरह से बढ़ रहा है उससे ये दो दिन में दुकान के अंदर भी चला जाएगा। दुकानदार शराब के नकद पैसे युवकों से मांगता है, इस दौरान शख्स कहता है ऑनलाइन पेमेंट की व्यवस्था नहीं है।
बाढ़ के पानी से वाराणसी में तबाही
बता दें कि गंगा और वरुणा नदियों के जलस्तर में लगातार हो रही बढ़ोतरी ने वाराणसी में भारी तबाही मचा दी है। घाटों को पार कर बाढ़ का पानी अब गलियों और सड़कों में बहने लगा है। शनिवार रात 12 बजे गंगा का जलस्तर खतरे के निशान 71.26 मीटर को पार कर 71.31 मीटर तक पहुंच गया।
5 हजार से ज्याद लोग बेघर
शहर के 24 मोहल्लों और 32 गांवों में बाढ़ का पानी घुस चुका है। करीब 1182 परिवारों के लगभग 5500 लोग बेघर हो गए हैं। इनमें से 2877 ने राहत शिविरों में शरण ली है जबकि 2484 लोग अन्य ठिकानों पर चले गए हैं। बाढ़ का पानी श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार तक पहुंच गया है। मणिकर्णिका घाट की गलियों में नावें चलाई जा रही हैं। असि घाट, शीतला घाट, दशाश्वमेध घाट और सामने घाट जैसे प्रमुख स्थल जलमग्न हैं।