पकड़े गए युवकों के नाम हैं मो. मुद्रीस और समीरुल
पूछताछ में एजेंसियों को दोनों ने अपना नाम मो. मुद्रीस और समीरुल बताया। दोनों युवक पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं और मौजूदा समय में वाराणसी के बजरडीहा क्षेत्र स्थित एक मदरसे में पिछले तीन वर्षों से पढ़ाई कर रहे हैं। काशी परिक्षेत्र में वे घूमने के इरादे से चले आए थे। घटना की जानकारी मिलते ही चौक थाना प्रभारी विमल मिश्रा समेत खुफिया एजेंसियों की टीम मौके पर पहुंची। सूत्रों के मुताबिक युवकों से कई घंटे पूछताछ की गई। सुरक्षा कारणों से उनकी पहचान, पृष्ठभूमि और मोबाइल फोन की जांच की गई। पूछताछ में किसी प्रकार की आपत्तिजनक जानकारी न मिलने पर उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।
श्रद्धालु सुरक्षा सतर्कता बरतें
प्रशासन ने श्रद्धालुओं और पर्यटकों से अपील की है कि वे मंदिर परिसर की नियमावली का पालन करें और किसी भी जानकारी के लिए सुरक्षा कर्मियों से संपर्क करें। इस घटना के बाद श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में प्रवेश के नियमों को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने सतर्कता बढ़ा दी है। सुरक्षाकर्मियों से चौबीस घंटे ड्यूटी ऑन अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया।