पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त आज होगी जारी
योजना की रकम पीएम मोदी करीब 11 बजे जारी करेंगे। अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से वह योजना की रकम को किसानों के खातों में डालेंगे। इसकी आधिकारिक पुष्टि केंद्र सरकार की ओर से कर दी गई है। देश के करीब 9.7 करोड़ किसानों के खाते में 20,500 करोड़ रुपये की धनराशि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्रांसफर करेंगे। पात्र किसानों के बैंक खाते में इस योजना के तहत किस्त के 2,000 रुपये सीधे ट्रांसफर होंगे।
2200 करोड़ के 52 प्रोजेक्ट पीएम मोदी करेंगे लॉन्च
पीएम मोदी ने वाराणसी से ही किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त भी जारी की थी। चुनिंदा कुछ दिव्यांगजनों को अपने हाथों से पीएम मोदी उपकरण भी बांटेंगे। इस दौरान 2200 करोड़ के 52 प्रोजेक्ट भी पीएम लॉन्च करने वाले हैं। वाराणसी की दालमंडी के प्रोजेक्ट की आधारशिला पीएम मोदी आज रखेंगे।
क्या है पीएम किसान योजना?
गौरतलब है कि केंद्र सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल पीएम किसान योजना है। योजना के तहत पात्र किसानों को हर 4 महीने में 2,000 रुपये की 3 समान किस्तों में सालाना 6,000 रुपये की वित्तीय सहायता सीधे उनके बैंक खातों ट्रांसफर की जाती है। फरवरी 2019 से ये योजना शुरू हुई। अब तक योजना के तहत किसानों को कुल 19 किस्तों में करीब 3.68 लाख करोड़ रुपये की राशि उनके बैंक खातों में ट्रांसफर हुई है।